यह भी पढ़ें
बेटे की मौत के 18 घंटे बाद पिता ने बताई ऐसी सच्चाई जिसने भी सुना रहा गया हैरान
परेशान होकर युवती के पिता ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिस पर से पुलिस ने पिता के कहने पर गांव के ही संदेही युवक दीपक लोधी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
एमपी में पुलिस की गुंडई : ट्रैफिक सिपाही ने बुजुर्ग को मारा चांटा,पब्लिक ने मचाया हुड़दंग
की कई आपत्तिजनक पोस्ट
परेशान व बदनाम करने के चलते गांव के ही एक युवक ने सोशल साइट पर कई आपत्तिजनक पोस्ट की और कई मोबाइल नंबरो से कॉल करके उसे परेशान किया। वह हर बार युवती से गंदी भाषा में बात करता था और उसे बदनाम करने की बात भी कहता था।
यह भी पढ़ें
प्रेमी ने पहले युवती को प्रेम में फंसाया फिर दी ऐसी सजा,GF ने पुलिस को बताई पूरी सच्चाई
कराया मामला दर्ज
युवक द्वारा डाले गए आपत्तिजनक पोस्ट को देखने के बाद युवती गुस्से में आ गई और उसने सारी बात अपने पिता से कही। पिता के साथ ही वह दूसरे दिन पुलिस थाने पहुंची और युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें
चोरी की कार से शहर में ताबड़तोड लूट करते रहे लुटेरे,लोगों में दहशत
पुलिस ने चार जुआरी दबोचेजिले की करैरा पुलिस ने बुधवार को ग्राम करही में एक सूचना पर से चार जुआरियों को पकड़कर उनके पास से १२०० रुपए व एक ताश की गड्ड़ी बरामद की है। पकड़े गए जुआरियों में प्राणसिंह केवट, दीपक पाल, कमलू जाटव निवासी करही व सिद्वार्थ रावत निवासी रामनगर गधाई शामिल है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।