ग्वालियर

अस्पताल की पार्किंग में दर्द से तड़पता रहा बुजुर्ग, नहीं ली सुध

अस्पताल की पार्किंग में दर्द से कराहते बुजुर्ग का वीडियो हुआ वायरल…शरीर में लग चुके थे कीड़े, किसी ने नहीं ली सुध..

ग्वालियरJul 08, 2021 / 03:20 pm

Shailendra Sharma

ग्वालियर. सरकारी अस्पतालों में लापरवाही और अमानवीयता के ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जो दिल को झकझोर देने वाले होते हैं। ऐसा ही एक मामला अब ग्वालियर से सामने आया है। जहां ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य अस्पताल में एक बुजुर्ग अस्पताल की पार्किंग में दर्द से कराहते हुए पड़ा रहा लेकिन किसी ने भी उसकी सुध नहीं ली। बुजुर्ग के पार्किंग में दर्द से कराहते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एक समाजसेवी मदद के लिए आगे आया और बुजुर्ग के अस्पताल में भर्ती कराया।

 

ये भी पढ़ें- शादी की तलवार लहराने लगा दूल्हा, बरसाए लात—घूंसे, देखते रह गए लोग

अस्पताल में अमानवता का वीडियो वायरल
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग अस्पताल की पार्किंग में दर्द से कराहते हुए जमीन पर लेटा नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य अस्पताल का है और दो दिन पुराना है। जो बुजुर्ग दर्द से कराह रहा है उसका एक हाथ टूटा हुआ है और कंधे पर कीड़े पड़ चुके हैं। दिलदहला देने वाली ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं तो अस्पताल की लापरवाही सामने आई।

 

ये भी पढ़ें- बेटी के मोबाइल पर बात करते रहने से पिता को था शक, मार दी गोली

 

समाजसेवी ने की मदद
वीडियो वायरल होने के बाद एक समाजसेवी बुजुर्ग की मदद के लिए आगे आए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है। बुजुर्ग को कोई अस्पताल में छोड़ गया है या फिर अस्पताल में इलाज न करते हुए उसे बाहर किया गया था इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें कि जयारोग्य अस्पताल में लापरवाही या अमानवता का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार यहां ऐसी तस्वीरें सामने आती रही हैं जो कि अस्पताल की लापरवाही को उजागर करती हैं।

देखें वीडियो- कार में ट्रक की टक्कर लगने से हुआ बवाल, VIDEO VIRAL

Hindi News / Gwalior / अस्पताल की पार्किंग में दर्द से तड़पता रहा बुजुर्ग, नहीं ली सुध

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.