पढ़ें पूरा मामला
आपको बता दें कि अब इस कथित लेडी डॉन (crime in mp, lady don arrested) ने करीब 10 दिन पहले हाथ में पिस्टल लिए फोटोज के वन-बाय-वन वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। यह वीडियो पुलिस तक पहुंच गए। पुलिस ने युवती का पता लगाया तो उसकी पहचान सिमरनप्रीत कौर निवासी गांधीनगर के रूप में हुई। दो दिन पहले उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। युवती (crime in mp, lady don arrested) अपने बॉयफ्रेंड के साथ थाने पहुंची। यहां उसने बताया कि यह हथियार उसकी नहीं है। रील बनाने के लिए अपने दोस्त से लिए थे। युवती के बॉयफ्रेंड ने इस पूछताछ का वीडियो गुपचुप तरीके से बना लिया।
ये भी पढ़ें: Iron man championship पीएम नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट से प्रेरित, खेल से जुड़ीं इस महिला डॉक्टर ने दुनिया भर में मशहूर किया MP का नाम
घर जाने के बाद सोशल मीडिया पर कर दिया शेयर
घर जाने के बाद इस कथित लेडी डॉन (crime in mp, lady don arrested) ने पुलिस पूछताछ का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके साथ उसने लिखा, ‘शेरनी अभी जिंदा’ (crime in mp, lady don arrested) है। इसी पोस्ट के बाद क्राइम ब्रांच की हेड कॉन्स्टेबल अर्चना कंषाना ने युवती के ठिकानों पर निगरानी शुरू की। पुलिस टीम ने मंगलवार रात सिमरनप्रीत कौर को कोटेश्वर मंदिर व काली माता मंदिर के पास से पकड़ लिया। पुलिस ने उसके (crime in mp, lady don arrested) बॉयफ्रेंड हरेंद्र उर्फ हनी यादव तथा उसके साथी सौरभ राठौर निवासी किला गेट को भी गिरफ्तार किया है। तलाशी में इनके पास से दो कट्टे और एक पिस्टल मिली है। हनी के भाई सनी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वहीं, हनी पर भी एक केस दर्ज है।
ये भी पढ़ें: Property Fraud रिटायर्ड कर्मचारी को लाखों की चपत, अपनी जमीन पर घर बनाने पहुंचा तो, पहले से बसी मिली कॉलोनी
अब यहां पढ़ें लेडी डॉन की कहानी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिमरन (crime in mp, lady don arrested) की मां मराठी थीं, जबकि पिता पंजाबी हैं। दोनों ने लव मैरिज की थी। साल 2014 में मां का देहांत हो गया था। उस समय वह 13 साल की थी। इसके बाद पिता उसे छोड़कर पंजाब चले गए। यहां वह अकेली रहने लगी। साल 2016 में 15 साल की उम्र में उसकी दोस्ती लुटेरे अंकित जादौन से हुई। यह दोस्ती (crime in mp, lady don arrested) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हुई थी। कुछ समय बाद ही ये दोनों गांधी नगर में लिव-इन में रहने लगे। उसका पूरा खर्च अंकित ही उठाता था।
अंकित के जेल जाने के बाद हरेंद्र से हुई दोस्ती
पुलिस को दिए पहले बयान में सिमरप्रीत कौर (crime in mp, lady don arrested) ने बताया था कि वो हथियार अंकित जादौन का है। उसने खुद को अंकित की गर्लफ्रेंड बताया था। अंकित को पिछले साल सेवानगर रोड पर स्थित सराफा कारोबारी के साथ लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया था। (crime in mp, lady don arrested) फिलहाल अंकित जेल में बंद है। उसने कहा था कि अब हथियार कहां है, इस बारे में उसे नहीं पता। अंकित के जेल जाने के बाद उसकी (crime in mp, lady don arrested) हरेंद्र उर्फ हनी यादव के साथ नजदीकियां बढ़ गई।
मोबाइल की तलाशी ली तो मिले ऐसे फोटो-वीडियो
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने सिमरप्रीत कौर (crime in mp, lady don arrested) के मोबाइल की जांच की तो उसमें अय्याशी भरी उसकी लाइफ के कई वीडियोज मिले। जिनमें वो शराब से लेकर हुक्का पीने (crime in mp, lady don arrested) जैसे कई नशे करती नजर आई। इनमें से कई वीडियो में वह नशे में धुत होकर लड़कों के साथ बार में झूमती (crime in mp, lady don arrested) हुई भी दिखी। इसके अलावा हाथ में हथियार लहराते हुए भी उसके कई फोटोज मिले।
पिस्टल चलाने में माहिर है लेडी डॉन
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है, साथ ही हथियारों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। सिमरन (crime in mp, lady don arrested) को हुक्के का नशा करने का शौक है। वह पिस्टल चलाने में माहिर है और दो बार वह पुलिस के सामने आकर चकमा दे चुकी है।