गोलियों की धांय-धांय के बीच दूल्हे की मंडप में एंट्री
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि शादी के दौरान दूल्हे के साथी उसे घेरकर बंदूक से हवाई फायर कर रहे हैं। हवाई फायरिंग करते हुए दोस्त दूल्हे को शादी के मंडप तक ले जाते हैं। जिस वक्त हर्ष फायर किए जा रहे थे तब शादी में बच्चे व महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। वीडियो में ये भी दिख रहा है कि बंदूक चलाने वाले युवकों का निशाना कभी ऊपर आसमान की तरफ तो कभी नीचे की ओर था। शादी में ही मौजूद किसी व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग का ये वीडियो अपने मोबाइल से बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस अब इस वायरल वीडियो के आधार पर हवाई फायर करने वाले युवकों की पहचान करने में जुट गई है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ये शादी उपनगर मुरार के खेरिया गांव के एक मैरिज गार्डन में हुई थी।
कार से आए ‘VIP’ चोर, दुल्हन के घर से चुराए 65 लाख के जेवरात
कुछ दिन पहले दूल्हे ने स्टेज से की थी फायरिंग
याद हो कि कुछ दिन पहले ही ग्वालियर से ही एक और वीडियो सामने आया था जिसमें दूल्हा स्टेज पर ही हर्ष फायर करते नजर आया था। उस वीडियो में दूल्हा स्टेज पर दुल्हन के साथ खड़ा नजर आया था और तभी किसी ने उसे बंदूक लाकर दी थी और दूल्हे ने स्टेज से ही हर्ष फायर किया था। इसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
देखें वीडियो- पटरियों पर लेटे रहे युवक-युवती ऊपर से गुजर गई ट्रेन