ग्वालियर

विजय पाने की थी ऊमरेश्वर की स्थापना फिर जमीन में निकला खजाना

पुजारी ने बताया कि शिवलिंग की विधि विधान से पूजा-अर्चना करने से मिलती है मुंहमंागी मुराद

ग्वालियरJul 29, 2019 / 05:33 pm

monu sahu

Worship for eight months for buried money

ग्वालियर। चंबल के भिण्ड जिले के वनखंडेश्वर मंदिर की तर्ज पर ही 11वीं सदी में सिरसागढ़ पर विजय प्राप्त करने के पूर्व दिल्ली के राजा पृथ्वीराज चौहान ने ऊमरेश्वर महादेव की स्थापना कराई थी। मंदिर के ठीक सामने ही विशाल तालाब है जिसका रकवा 25 बीघा से भी ज्यादा है। मान्यता है कि शिवलिंग की विधि विधान से पूजा-अर्चना करने से मुंहमंागी मुराद मिलती है। 40 साल पहले यहां पर खजाना भी निकला था। इससे मंदिर की मरम्मत करा दी गई थी।
इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : चंबल में आया भारी उफान, इन गांवों में हाई अलर्ट घोषित और चप्पे चप्पे पर तैनात जवान

प्रतिदिन यहां पर सैकड़ों की संख्या में भक्तगण दूर-दूर से दर्शन करने के लिए आते हैं। नवविवाहित युवा भगवान के दर्शन करने के बाद ही अपने जीवन की शुरूआत करते हैं। सावन के महीनें में यहां पर भक्तों की भीड़ बढ़ जाती है। बुजुर्ग बताते हैं कि मंदिर से करीब 450 बीघा जमीन लगी थी। लेकिन वर्तमान में अधिकांश जमीन पर दबंगों का क ब्जा है। इसमें से 10 बीघा है मंदिर के स्वामित्व मेंं बची है।
इसे भी पढ़ें : पड़ाव पुल के उद्घाटन में भाजपा-कांग्रेस आमने सामने, जमकर लगाए सिंधिया और नरेंद्र सिंह के नारे

11वीं सदी में सिरसागढ़ पर चढ़ाई करने के दौरान पृथ्वीराज चौहान ने अपना पड़ाव डाला था वहां पर शिवालय स्थापित करने का प्रमाण मिलता है। मान्यता है कि यहंा पर भी पृथ्वीराज ने पड़ाव डाला था और शिवलिंग की स्थापना कराई थी। मां पार्वती के नाम पर ही गांव का नाम ऊमरी पड़ा। माफी औकाफ में दर्ज मंदिर की देखभाल करने के लिए ट्रस्ट भी बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें : प्रदेश के इस मंदिर में जीवन भर अटूट रहती है शादी, ऐसा है मंदिर में चमत्कार

 

शिवरात्रि पर होता है विशाल दंगल
शिवरात्रि पर यहां पर विशाल मेला लगता है। करीब दो सैकड़ा से अधिक कुश्ती होती है इनमें आधा सैकड़ा कुश्तियां राष्ट्रीय स्तर की होती है। दंगल में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उप्र दिल्ली से पहलवान दांव पेंच आजमाने के लिए आते हैं। शिवरात्रि पर मंदिर में ढाई सौ से अधिक कांवरे चढ़ती है। आसपास के एक सैकड़ा से अधिक गंाव के ग्रामीणों के लिए ऊमरेश्वर महादेव श्रद्धा के केंद्र बने हुए है।
इसे भी पढ़ें : ट्रेन का टिकट लेना अब हुआ और आसान, ये है नया तरीका

Hindi News / Gwalior / विजय पाने की थी ऊमरेश्वर की स्थापना फिर जमीन में निकला खजाना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.