ग्वालियर से हर दिन इस ट्रेन में दिल्ली के लिए डिनर के लगभग 600 पैकेट और भोपाल के लिए लंच के 500 पैकेट तैयार कराए जा रहे हैं। इस तरह से सुबह और शाम को यहां से ट्रेन में लगभग 1100 पैकेट दिए जा रहे हैं। वहीं अभी तक शताब्दी एक्सप्रेस में ग्वालियर से ही लंच और डिनर की व्यवस्था की जाती है। जिसमें हर दिन लगभग 1150 पैकेट तैयार करके ट्रेन में भेजे जा रहे हैं।
हर दिन बढ़ रहे यात्री
वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन संचालित होती है। यह ट्रेन शनिवार को नहीं जाती है। वहीं शुक्रवार को इस ट्रेन से दिल्ली 258 और भोपाल 147 यात्री गए जिसमें दिल्ली के लिए 258 यात्री गए थे। जिसमें 258 में से 239 चेयरकार और 19 एक्जीक्यूटिव से गए। वहीं भोपाल के लिए 147 में से 133 चेयरकार और 14 एक्जीक्यूटिव से रवाना हुए।