आपको बता दें कि, इस स्वदेशी तकनीक से बनी सेमी हाई स्पीड ट्रेन को ग्वालियर में स्टॉपेज दिलाने के संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा था।
पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर देंगे सौगात
आपको बता दें कि, 1 अप्रैल से राजधानी भोपाल में स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से ये वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली तक के लिए चलाई जाएगी। प्रदेशवासियों को इस ट्रेन की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झंडी दिखाकर की जाएगी। ट्रेन के ग्वालियर में रुकने से जिले के साथ साथ आसपास तक की बड़ी आबादी फायदा होगा। हालांकि, पश्चिम मध्य रेलवे जोन ने इसका जो पहले शेड्यूल जारी किया था, उसमें भोपाल से नई दिल्ली के बीच सिर्फ ट्रेन का स्टॉपेज आगरा में ही सुनिश्चित किया गया था।
मंत्री ने जताया आभार
ग्वालियर में स्टॉपेज न होने से अंचल के लोगों को निराशा हाथ लगी थी। स्थानीय लोगों ने सिंधिया और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने ट्रेन के स्टॉपेज के संबंध में मांग की थी। लोगों की मांग को देखते हुए रेल मंत्री वैष्णव को पत्र लिखकर दोनों नेताओं ने फोन पर भी चर्चा की थी और ट्रेन के स्टॉपेज के लिए आग्रह किया था। फिलहाल, ट्रेन को ग्वालियर स्टेशन पर स्टॉपेज की स्वीकृति मिलने पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी रेल मंत्री अश्विनी वेष्णव का आभार व्यक्त किया है।