ग्वालियर

किसने किसकी लूटी आबरू, पुलिस लगा रही सच का पता, जानें पूरा मामला

प्रोफसर पर गर्ल स्टूडेंट ने तो प्रोफेसर की पत्नी ने गर्ल स्टूडेंट के पिता पर लगाया रेप का आरोप…

ग्वालियरApr 07, 2023 / 05:32 pm

Shailendra Sharma

ग्वालियर. आपने मारपीट के मामलों में क्रॉस FIR के मामले तो सुने और देखे होंगे लेकिन ग्वालियर के रेप के मामले में क्रॉस FIR हुई है। एक तरफ कॉलेज की छात्रा है जिसने प्रोफेसर पर रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई हो तो वहीं दूसरी तरफ कॉलेज प्रोफेसर की पत्नी है जिसने छात्रा के पिता पर 20 लाख रुपए की डिमांड करने के साथ ही कार में रेप करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

छात्रा ने प्रोफेसर पर लगाया रेप का आरोप
पहले शिकायत शहर के कमलाराजा गर्ल्स कॉलेज में पढ़ने वाली BSC बायोलॉजी की फाइनल ईयर की छात्रा ने दर्ज कराई है जिसमें उसने कॉलेज के प्रोफेसर पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया है कि 2022 में उसके पेपर बिगड़ गए थे और फेल होने के डर से वो तनाव में रहती थी। इसी बीच उसकी पहचान कॉलेज के एक प्रोफेसर से हुई। प्रोफेसर ने उसे भरोसा दिलाया कि वो उसे पास करा देगा और कॉलेज में जॉब भी दिलाएगा जिसके कारण दोनों के बीच अक्सर बातचीत होने लगी और मोबाइल नंबर भी एक्सचेंज हो गए। फिर 9 अप्रैल 2022 को प्रोफेसर ने उसे कॉलेज में अपने केबिन में बुलाया और यहां वहां टच करने लगे। जब उसने विरोध किया तो प्रोफेसर ने कहा फेल कराने की धमकी देकर चुप करा दिया। फोन पर उससे प्यार का इजहार किया और बात न मानने पर करियर बिगाड़ने की धमकी दी। कई बार कॉलेज में उसे अकेले में बुलाकर प्रोफेसर किस करता था और फिर 27 फरवरी 2023 को अपनी कार से डबरा में हाइवे पर अपने दोस्त के होटल में ले गया। जहां उसके साथ रेप किया। 5 अप्रैल को भी उसने उसी होटल में ले जाकर जब उसके साथ ज्यादती की तो पीड़िता ने मां को घर आकर पूरी बात बताई और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है।

 

यह भी पढ़ें

भाई को पीट-पीटकर बेहोश किया, बहन को उठाकर जंगल में ले गए और लूटी आबरू



प्रोफेसर की पत्नी ने भी दर्ज कराई रेप की शिकायत
एक तरफ जहां छात्रा ने प्रोफेसर पर रेप का आरोप लगाया है वहीं दूसरी तरफ प्रोफेसर की पत्नी ने भी छात्रा के पिता पर रेप का आरोप लगाते हुए ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए मांगने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में प्रोफेसर की पत्नी ने बताया है कि छात्रा अक्सर पति के मोबाइल पर फोन करती थी। एक दिन जब उसने पति से इस बारे में पूछा तो उनके बीच विवाद हो गया। इसके बाद उसने कहीं से छात्रा के पिता का मोबाइल नंबर अरेंज किया और जब उनसे बात की तो उन्होंने मिलने के लिए बुलाया। वो रात 8 बजे AG ऑफिस पुल के नीचे जब छात्रा के पिता से मिलने पहुंची तो उन्होंने कार में बैठकर बात करने के लिए कहा। कार में बैठने के बाद छात्रा के पिता ने धमकी देते हुए 5 दिन में 20 लाख रुपए देने की डिमांड करते हुए धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो तुम्हारे पति को रेप के केस में फंसा देंगे। जब पैसे न दे पाने की बात कही तो वो कार में बैठाकर सिरोल थाना क्षेत्र में कलेक्ट्रेट के पीछे अलापुर रोड पर झाड़ियों में ले गया। जहां चाकू की नोंक पर रेप किया। वो काफी डरी हुई थी इसके बाद पांच अप्रैल को छात्रा आई और बोली मेरे पिता ने 20 लाख का इंतजाम करने कहा था। आपने नहीं दिए तो मैं आपके पति को रेप के झूठे मामले में फंसा रही हूं। पुलिस ने छात्रा और प्रोफेसर की पत्नी दोनों की ही शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

देखें वीडियो- सिरफिरे आशिक ने वीडियो बनाकर टीआई की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी

Hindi News / Gwalior / किसने किसकी लूटी आबरू, पुलिस लगा रही सच का पता, जानें पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.