ग्वालियर

जनआशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय मंत्री बोले- संसद में परिचय नहीं होने दिया, इसलिए जनता के बीच आए

jan ashirwad yatra- सोमवार को दतिया से शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा मंगलवार को ग्वालियर पहुंची…।

ग्वालियरAug 17, 2021 / 04:36 pm

Manish Gite

जनआशीर्वाद यात्रा लेकर ग्वालियर पहुंचे एसपीएस बघेल।

ग्वालियर। केंद्रीय राज्यमंत्री एसपीएस बघेल (SP SINGH BAGHEL) ने दतिया से अपनी जनआशीर्वाद यात्रा शुरू की। ग्वालियर में इस यात्रा का स्वागत हुआ। इस मौके पर बघेल ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा जनता से सीधे जुड़ने का माध्यम है। क्योंकि मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद सदन लगता है, तो पहले ही दिन मंत्रिमंडल के नए सदस्यों का परिचय किया जाता है, लेकिन विपक्ष ने यह नहीं होने दिया। इसलिए हम सीधे तौर पर जनता के बीच जा रहे हैं।

 

बघेल के कहा कि अंतिम व्यक्ति को भी सशक्त बनाया जाए, यह पं. दीनदयालजी की अवधारण थी, इसी के अंतर्गत पीएम मोदी ने राजनीतिक अंत्योदय किया है। पीएम मोदी ने मंत्रिमंडल में 27 फीसदी ओबीसी के साथ ही एससी एसडी और महिलाओं को उचित स्थान दिया है।

 

सिंधिया की जन-आशीर्वाद यात्रा : प्रेस कांफ्रेस में बोले- कांग्रेस नहीं चाहती किसी का उत्थान हो

 

और क्या बोले बघेल

Hindi News / Gwalior / जनआशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय मंत्री बोले- संसद में परिचय नहीं होने दिया, इसलिए जनता के बीच आए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.