राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी के वचन पत्र पर कटाक्ष करते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी और दोनों नेताओं के बीच बड़ी लंबी खाई है। वचन लिस्ट तो बहुत लंबी है, लेकिन ये एक भी घोषणा पूरी नहीं होने वाली हैं। घोषणा पत्र में मनलुभाने वाले मुद्दो को डालना बहुत आसान है। उनके 15 महीने का कार्यकाल देखें तो पूरे प्रदेश को चौपट कर दिया था। प्रदेश की जनता इनको कभी माफ नहीं करेगी।
सिंधिया ने विधानसभा चुनाव में खुद को प्रत्याशी बनाने के सवाल पर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा। इतना जरूर कहा, मैं कार्यकर्ता हूं और पार्टी किसको चुनाव लड़ाएगी, यह संगठन तय करेगा।