ग्वालियर

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बने शिक्षक, छात्रों को पढ़ाया इतिहास का पाठ, देखें वीडियो

– ‘मास्टर बने महाराज’- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बने शिक्षक- छात्रों को पढ़ाया इतिहास का पाठ- वीडियो में देखें सिंधिया का अलग अंदाज

ग्वालियरFeb 15, 2023 / 04:45 pm

Faiz

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बने शिक्षक, छात्रों को पढ़ाया इतिहास का पाठ, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया छात्रों को शिक्षा देते हुए एक शिक्षक के अवतार में नजर आए। शिक्षक बने ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्कूली छात्रों को इतिहास का पाठ पढ़ाया। आपको बता दें कि, शहर के टापू मोहल्ले से भजपा की विकास यात्रा निकल रही थी, इस यात्रा में कैंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होने पहुंचे। इस दौरान सिंधिया एक आंगनवाड़ी और स्कूल में बच्चों से मुलाकात करने पहुंच गए। यहां सिंधिया ने बच्चों को इतिहास के पाठ पढ़ाया. साथ ही, उनसे उनके भविष्य को लेकर बातचीत भी की। सिंधिया से मिलकर स्कूली बच्चे भी काफी खुश नजर आए।

अपने अलग अंदाज को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हमेशा प्रदेश की सुर्खियों में बने रहते हैं। शाही परिवार से होने के बावजूद सिंधिया का इन दिनों जमीन से जुड़े सहज अंदाज सामने आते रहते हैं। ग्वालियर में आज ऐसा ही उनका एक निराला अंदाज देखने को मिला। वह विकास यात्रा में शामिल होने के लिए टापू मोहल्ला पहुंचे थे। इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया एक आंगनवाडी पहुंचे, वहां बच्चों से बातचीत करे के साथ साथ उन्होंने बच्चों को फल भी बांटे।

 

यह भी पढ़ें- बड़ा हादसा : गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, लगातार हो रहे ब्लास्ट, ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जले


बच्चों से पूछा बिरसा मुंडा का इतिहास

https://youtu.be/XIH95-byhww

यहां से सिंधिया एक सरकारी स्कूल भी पहुंचे। यहां उन्होंने स्कूली बच्चों को बिरसा मुंडा के इतिहास का पाठ पढ़ाया। सबसे पहले सिंधिया ने स्कूली छात्रों से बिरसा मुंडा की जीवन और उनके योगदान के बारे में सवाल किया। इसपर कई छात्रों ने सिंधिया के सवालों पर सहजता से जवाब दिए। छात्रों ने कहा कि, उन्हें बहुत अच्छा लगा जब ज्योतिरदित्य सिंधिया ने एक शिक्षक की तरह उन्हें पाठ पढ़ाए और पढ़ाई को कैसे मन लगाकर पढ़ना चाहिए इसका तरीका भी बताया।

 

यह भी पढ़ें- बिजली बिल बकाया हैं तो जल्दी कर दें जमा, बैंक अकाउंट सीज कर रहा विभाग


सिंधिया ने जाहिर की इच्छा

इसी के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छात्रों से उनके परिवार, मौसम और समाज के संबंध में बातचीत की और फिर वो बच्चों के सिर पर प्यार से हाथ फेर कर वहां से चले गए। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उन्हें पढ़ना अच्छा लगता है। जब बच्चों के बीच पहुंचते हैं तो उनको पढ़ाने में भी खूब मजा आता है। सिंधिया के अनुसार, वो देश के कई स्कूलों में पढ़े हैं यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की, उन्हें हमेशा पढ़ाई करना अच्छा लगता है। उनका दिल करता है कि, वो महीने में एक बार स्कूल जाकर बच्चों को पढ़ाएं और खुद भी पढ़ें।

Hindi News / Gwalior / केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बने शिक्षक, छात्रों को पढ़ाया इतिहास का पाठ, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.