Regional Industry Conclave : रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के शुभारंभ में पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया, कही बड़ी बात, Video
Regional Industry Conclave : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे ग्वालियर। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर बोले- आज ग्वालियर के लिए ऐतिहासिक दिन। जनधन खाता योजना के 10 साल पूरे होने पर भी कही बड़ी बात।
Regional Industry Conclave : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के शुभारंभ अवसर पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंच गए हैं। कॉन्क्लेव की शुरुआत से पहले उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज ग्वालियर के लिए ऐतिहासिक दिन है। ग्वालियर आज निवेशकों का स्वागत करने के साथ साथ नया इतिहास रचने को तैयार है। उन्होंने ग्वालियर में आयोजित हो रहे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। साथ ही, शहरवासियों की ओर से सिंधिया ने कहा कि सीएम मोहन के नेतृत्व में हम सब मिलकर अपने शहर को आगे बढ़ाएंगे। को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि ग्वालियर आज निवेशकों के स्वागत और नया इतिहास रचने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में हम सब ग्वालियर को आगे बढ़ाएंगे। हमारा ग्वालियर बदलता ग्वालियर है।
जनधन योजना पर बोले सिंधिया
जनधन खाता योजना के 10 साल पूरे होने पर उन्होंने कहा कि 53 करोड़ खाता पूरे देश में खुल चुके हैं। 140 करोड़ की आबादी वाले देश में 53 करोड़ लोग बैंक खाते से जुड़े यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद ने एक-एक व्यक्ति को बैंक खाते से जोड़ने का अधिकार दिया है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि, यूपीआई ट्रांजेक्शन में आज हम पूरी दुनिया में नक्षत्र की तरह भर रहे हैं। 2 लाख 30 हजार करोड़ रुपए की राशि जनधन खातों में सीधी ट्रांसफर की गई है। जो अपने आप में एक नया इतिहास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। धार्मिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से विश्व गुरु बनने के लिए देश आगे बढ़ रहा है।
Hindi News / Gwalior / Regional Industry Conclave : रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के शुभारंभ में पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया, कही बड़ी बात, Video