चकरनगर थाना प्रभारी मस्सा सिंह ने बताया रविवार को यमुना नदी के शेरगढ घाट क्रास कर रही नाव पलट गई। उस पर पप्पनसिंह सेंगर उनकी पत्नी नीरज सिंह बेटा आर्यन, रितिक और भतीजी जानू बैठे थे। पप्पन इंद्रानगर, ग्वालियर में रहते हैं । रविवार सुबह करीब तीन बजे एक्टिवा और बाइक से शेरगढ घाट तक आ गए थे, इन्हें बमाइन गांव, औरेया जाना था।
ये सब कनस्तर के पुल से नदी क्रास करना चाहते थे, लेकिन वह टूटा था तो नाव में बैठ गए। नाव बीच नदी में थी हवा का झोंका लगने से पलट गई । नदी किनारे मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसा की सूचना दी और डूब रहे लोगों को बचाने के लिए जमुना में कूद गए। तमाम कोशिश के बाद आर्यन 11 और जानू 10 डूब गए। कुछ देर सर्चिंग के बाद उन्हें पानी से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने दोनों का चेकअप कर उन्हें मृत बताया।
#CORONAWARRIOR : आस्था के लिए 15 घंटे कुछ नहीं खाते-पीते, सूचना मिलते ही निकल पड़ते हैं क्वारंटाइन सेंटर
पप्पन ने पुलिस को बताया की मां कमलेश देवी गांव में रहती है। उनकी तबियत खराब है। लॉकडाउन में आना जाने के साधन बंद हैं। इसलिए पत्नी बच्चों सहित मां का हालचाल पूछने के लिए स्कूटर और बाइक से गांव के लिए रवाना हुए थे।