ग्वालियर

कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमी, एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट

कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। शनिवार को नईदिल्ली-झांसी रूट की एक दर्जन से अधिक ट्रेने लेट(Trains Late Due to Fog) हुईं।

ग्वालियरJan 05, 2025 / 08:58 am

Avantika Pandey

trains running late due to fog

Trains Late Due to Fog : कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। शनिवार को नईदिल्ली-झांसी रूट की एक दर्जन से अधिक ट्रेने लेट(Trains Late Due to Fog) हुईं। ट्रेनों के इंतजार में सर्दी में यात्री स्टेशन पर इधर-उधर भटकते रहे। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत रही। अमृतसर से ग्वालियर आने वाली सचखंड एक्सप्रेस को रीशेड्यूल कर दिया गया है, जिसके चलते यह ट्रेन 13 घंटे की देरी से अमृतसर से रवाना होगी।
वहीं सुबह शताब्दी एक्सप्रेस 2.50 घंटे की देरी से आई। वहीं भोपाल आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भी रात 12 बजे के बाद आई। जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेनों के लेट होने से इन दिनों पूछताछ कार्यालय पर यात्रियों की भीड़ पहुंच रही है।

नईदिल्ली से ये ट्रेनें आईं लेट

तेलंगाना एक्सप्रेस 1.40 घंटे, महाकौशल एक्सप्रेस 6.40 घंटे, हमसफर एक्सप्रेस 4.50 घंटे, अंडमान एक्सप्रेस 1.55 घंटे, गोवा एक्सप्रेस एक घंटे, श्रीधाम एक्सप्रेस 3 घंटे, राजधानी एक्सप्रेस 3.50 घंटे, जीटी एक्सप्रेस 4.30 घंटे, उत्कल एक्सप्रेस 9.20 घंटे, एपी एक्सप्रेस 2.20 घंटे, कर्नाटक एक्सप्रेस 9.30 घंटे, कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 1.30 घंटे, केरला एक्सप्रेस 3.30 घंटे, सचखंड एक्सप्रेस 10.20 घंटे देरी(Trains Late Due to Fog) से आईं।

झांसी से ये ट्रेने आई देरी से…

शताब्दी एक्सप्रेस 2.45 घंटे, पातालकोट 1.25 घंटे, वंदे भारत एक्सप्रेस 4.50 घंटे, कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 3.28 घंटे की देरी(Trains Late Due to Fog) से आईं।

Hindi News / Gwalior / कोहरे से ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमी, एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.