ग्वालियर

कोहरे के चलते वंदे भारत सहित दर्जनों ट्रेनें घंटों लेट, हुई 2 से 10 घंटे की देरी

सुबह शताब्दी, वंदे भारत, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो से 10 घंटे की देरी(Train Late Due To Fog) से ग्वालियर पहुंची।

ग्वालियरJan 06, 2025 / 11:16 am

Avantika Pandey

Train Late Due To Fog

Train Late Due To Fog : जनवरी महीने में तेजी से कोहरा छाने की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर काफी असर पडऩे लगा है। इसमें दिल्ली से आने वाली दर्जनों ट्रेनें रविवार को भी देरी से आई। इतना ही नहीं सुबह शताब्दी, वंदे भारत(Vande Bharat Train), छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो से 10 घंटे की देरी(Train Late Due To Fog) से ग्वालियर पहुंची। ट्रेनों के सफर का समय बढकऱ दोगुना हो गया है। इसके चलते स्टेशन की पूछताछ कार्यालय पर यात्रियों की लंबी लाइनें लग रही हैं।
ये भी पढें – खुशखबरी, बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी 9300 करोड़ की सब्सिडी

दिल्ली से आने वाली ट्रेनें

सचखंड 4.41 घंटे, महाकौशल 4.24 घंटे, श्रीधाम 1.50 घंटे, गोवा एक्सप्रेस 1.05 घंटे, छत्तीसगढ़ 10.20 घंटे, तेलंगाना 1.35 घंटे, राजधानी 2 घंटे, झेलम 1 घंटे, गोंडवाना 3.05 घंटे, जीटी 2.30 घंटे, अंडमान 4.30 घंटे, केरला 1.34 घंटे, हमसफर 5.26 घंटे, तमिलनाडु 2 घंटे, कुरुक्षेत्र 3.58 घंटे, शताब्दी एक्सप्रेस 2.45 घंटे, वंदे भारत एक्सप्रेस 1.12 घंटे देरी(Train Late Due To Fog) आई।
ये भी पढें – गुना में दबंगों ने दंपती को पेशाब पिला डंडे से पीटा, पूर्व मंत्री ने कहा ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’

झांसी से आने वाली ट्रेनें

ये भी पढें – टाइगर स्टेट में बाघिन का करंट से शिकार, घसीटकर ले गए शव
वंदे भारत एक्सप्रेस 6.24 घंटे, शताब्दी एक्सप्रेस 1.57 घंटे, बरौनी मेल 1.15 घंटे, तेलंगाना एक्सप्रेस 1.20 घंटे, कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 6.23 घंटे आदि देरी(Train Late Due To Fog) से आई।

Hindi News / Gwalior / कोहरे के चलते वंदे भारत सहित दर्जनों ट्रेनें घंटों लेट, हुई 2 से 10 घंटे की देरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.