ये भी पढें – खुशखबरी, बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी 9300 करोड़ की सब्सिडी
दिल्ली से आने वाली ट्रेनें
सचखंड 4.41 घंटे, महाकौशल 4.24 घंटे, श्रीधाम 1.50 घंटे, गोवा एक्सप्रेस 1.05 घंटे, छत्तीसगढ़ 10.20 घंटे, तेलंगाना 1.35 घंटे, राजधानी 2 घंटे, झेलम 1 घंटे, गोंडवाना 3.05 घंटे, जीटी 2.30 घंटे, अंडमान 4.30 घंटे, केरला 1.34 घंटे, हमसफर 5.26 घंटे, तमिलनाडु 2 घंटे, कुरुक्षेत्र 3.58 घंटे, शताब्दी एक्सप्रेस 2.45 घंटे, वंदे भारत एक्सप्रेस 1.12 घंटे देरी(Train Late Due To Fog) आई। ये भी पढें – गुना में दबंगों ने दंपती को पेशाब पिला डंडे से पीटा, पूर्व मंत्री ने कहा ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’
झांसी से आने वाली ट्रेनें
ये भी पढें – टाइगर स्टेट में बाघिन का करंट से शिकार, घसीटकर ले गए शव वंदे भारत एक्सप्रेस 6.24 घंटे, शताब्दी एक्सप्रेस 1.57 घंटे, बरौनी मेल 1.15 घंटे, तेलंगाना एक्सप्रेस 1.20 घंटे, कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 6.23 घंटे आदि देरी(Train Late Due To Fog) से आई।