ग्वालियर

तिघरा में तीसरी बार सात घंटे का शटडाउन, इन क्षेत्रों में नहीं पहुंचेगा पानी

पीएचई अमले ने शटडाउन के चलते 5 स्थानों पर पानी की लाइन की सफाई व लीकेज को सही कराया।

ग्वालियरJul 25, 2023 / 11:51 am

monu sahu

तिघरा में तीसरी बार सात घंटे का शटडाउन, इन क्षेत्रों में नहीं पहुंचेगा पानी

ग्वालियर। जलसंसाधन विभाग द्वारा सोमवार को तिघरा जलाशय पर तीसरी बार सात घंटे का शटडाउन किया गया। इससे शहरभर की करीब 50 टंकियां नहीं भर पाई और मंगलवार को कुछ क्षेत्रों में सप्लाई बाधित रहेगी। हालांकि पीएचई अधिकारियों का दावा कि शाम साढ़े 5 बजे से टंकी भरना शुरू कर दिया था, इसलिए सुबह अधिकतर क्षेत्रों में पानी की सप्लाई की जा सकेगी और बोरवेल व टैंकर के मदद से भी सप्लाई कराई जाएगी। वहीं पीएचई अमले ने शटडाउन के चलते 5 स्थानों पर पानी की लाइन की सफाई व लीकेज को सही कराया।
तिघरा प्रभारी हेमंत शर्मा बताया कि तिघरा डैम में सुबह साढ़े 10 बजे शटडाउन किया गया था और 8 कर्मचारियों की मदद से हैड स्ट्रोम के स्लूस गेट को सही करने का काम शाम 5 बजे तक जारी रहा। इसके बाद साढ़े 5 बजे से टंकियों को भरना शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि स्लूस गेट अभी पूरा बंद नहीं होता था और दो से तीन इंच तक खुला रहता है, इससे पानी लीक होता रहता है। गेट खोलने और बंद करने के लिए अभी हैड स्टोक पर चूडिय़ां घुमाई जाती हैं। इसलिए इस हैड स्टोक की भी मरम्मत कराई गई ताकि गेट पूरा बंद होने लगे।
यहां सप्लाई रहेगी प्रभावित
ग्वालियर, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की मुडिय़ापहाड़, आमखों, न्यू गोरखी, ओल्ड गोरखी, न्यू शांति नगर, निवाडी क इस्लामपुरा और वार्ड 52, 55 हनुमान पहाड़ी एवं गुप्तेश्वर क्षेत्र, गोला का मंदिर, सागरताल से होने वाली जल प्रदाय बिरला नगर, वायु नगर, कवि नगर, रचना नगर क्षेत्रों पानी की सप्लाई नहीं होगी। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि रात में टंकियां भर जाएगी इससे सुबह सप्लाई आसानी से हो सकेगी।
इन लाइनों को कराया दुरुस्त
नगर निगम के पीएचई अमले ने तिघरा पर शटडाउन के चलते रिसाला बाजार में इंटैक बॉल,जेल के पास 800 एमएम व्यास की लाइन के लीकेज को, बहोड़ापुर क्षेत्र की 800 व्यास की लाइन, हजीरा चौक के पास लाइन की प्लेट की पेकिंग, लक्ष्मीगंज प्रिया बै्रड के पास 350 लाइन के बॉल लीकेज व ढोली बुआ पुल के पास 500 एमएम व्यास की लाइन का बटर प्लाई बॉल को सही कराया गया।
“सोमवार को हैड स्ट्रोम को सही कर दिया गया है। बारिश के चलते तिघरा का पानी गंदा हो गया है,इसलिए अभी गोताखोरों को पानी में खतरा है। फिलहाल अगला शटडाउन पानी कम होने के बाद ही होगा।”
यादवेंद्र शर्मा, एसडीओ जलसंसाधान विभाग

Hindi News / Gwalior / तिघरा में तीसरी बार सात घंटे का शटडाउन, इन क्षेत्रों में नहीं पहुंचेगा पानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.