ठगों ने बदला ठगी का तरीका
ग्वालियर शहर में बीते कुछ दिनों में लोगों के पास ठगी के इरादे से जिस तरह से फोन कॉल्स आए उनसे साफ है कि अब साइबर ठगों ने ठगी का तरीका बदल दिया है और अब वो लोगों को काला जादू, काला साया, वशीकरण, ग्रह दोष आदी का डर दिखाकर अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि अभी तक ठगों के जाल में लोगों के फंसने का मामला सामने नहीं आया है।
47 साल के शख्स ने 19 साल की गर्लफ्रेंड के लिए चुराए पत्नी-बेटी के जेवरात, जानिए पूरा मामला
पहली घटना
ग्वालियर में दानाओली के रहने वाले कारोबारी ने साइबर सेल में शिकायत करते हुए बताया है कि शुक्रवार को एक अनजान व्यक्ति का कॉल आया था। जिसमें फोन करने वाले ने उनसे पूछा कि क्या तुम्हारे चेहरे पर कोई चोट का निशान या तिल है। माथे पर तिल होने के कारण कारोबारी न कहा हां है। इसके बाद कॉलर न उशसे कहा कि व्यापार में घाटा हो रहा है, घर में कोई बीमार रहता है। व्यापारी ने कहा- बिल्कुल सही है। फिर बोला- तुम्हारे ऊपर किसी ने काली शक्ति का वशीकरण कराया है, उसे पूजा पाठ कर हटाना होगा। इसके बाद कॉलर ने उससे पूछा कि पूजा करवाओगे। कारोबारी ने पूजा का खर्च पूछा तो कॉलर ने उससे 5100 रुपए किसी आश्रम के अकाउंट में डालने के लिए कहे। जब कारोबारी ने 5100 रुपए देने में असमर्थता जताई तो कॉलर 2100 रुपए पर आ गया और फिर 500 रुपए पर लेकिन जब कारोबारी ने 500 रुपए देने से भी मना किया तो कॉलर ने उसे गालियां देनी शुरु कर दीं और फोन काट दिया।
एक दिल तोड़कर दूसरे से दिल जोड़ने भागी नई नवेली दुल्हन, जानिए पूरा मामला
दूसरी घटना
कारोबारी की तरह ही शहर के एक स्टूडेंट के पास ही ऐसा ही फोन कॉल आया जिसमें सामने वाले ने किसी आश्रम का नाम लेते हुए उससे कहा कि तुम्हें पढ़ाई में सफलता नहीं मिल रही है। पूरी मेहनत के बाद भी उसका सही फल नहीं मिल रहा है जिस पर स्टूडेंट ने कहा कि हां ऐसा है। इसके बाद फोन करने वाले ने उससे कहा कि तुम्हारे ग्रहों में दोष है उसे दूर करने के लिए पूजा करानी पड़ेगी। 3100 रुपए पूजा का खर्च आएगा। स्टूडेंट ने भी पैसे देने में असमर्थता जताई तो फोन करने वाला 500 रुपए पर आ गया लेकिन जब इतने पैसे देने से भी स्टूडेंट ने मना किया तो कॉलर ने उसने गालियां दीं और फोन काट दिया। ऐसी शिकायतें भी साइबर सेल पहुंची हैं। जिनमें कॉलर ग्रह दोष या राशि में दोष होने की बात कहकर व्यापार में घाटा होने की बातों में उलझाता है। फिर निवारण कराने के नाम पर 51 ऋषियों से जाप या 21 ऋषियों से जाप के नाम पर रुपए मांगते हैं।