आपको बता दें कि, आत्महत्या का ये अजीबो गरीब मामला जिले के पुरानी छावनी थाना इलाके का है। जहां एक महीने पहले सविता भदोरिया नाम की महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा है कि, 11 नवंबर को अकबरपुर गांव की सविता का उसकी ननद ललिता से विवाद हो गया था। इसी विवाद के दौरान ललिता और गुड्डी नामक महिला ने सविता के ऊपर गोबर फेंक दिया था। इसी गोबर फैंकने की बेइज्जती सविता बर्दाश्त नहीं कर सकी।
यह भी पढ़ें- सदन में बिजली बिलों का एप्रिन पहनकर पहुंचे विधायक, बोले- ‘न बिजली, न मीटर फिर भी आदिवासियों के आ रहे बिल’
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना से आहत सविता भदोरिया ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। गोबर फेंकने के बाद ही सविता ने आत्महत्या की थी। इसलिए पुरानी छावनी पुलिस ने आरोपी ननद ललिता और गुड्डी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें- कलयुगी बेटे की करतूत : मोबाइल के लिए मां से पैसे मांगे, नहीं दिये तो डंडे से पीटा
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो