ग्वालियर

निर्माणाधीन सीवर चैंबर के 10 फीट गहरे गड्ढे में एक्टिवा सहित गिरे तीन युवक, एक की मौत, एक गंभीर

ग्वालियर। स्मार्ट सिटी व नगर निगम के ठेकेदार की लापरवाही से एक घर का चिराग बुझ गया। शुक्रवार रात 11 बजे आनंद नगर में दामोदर बाग कॉलोनी के पास मुस्कान वाटिका के सामने बनाए जा रहे सीवर चैंबर के करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में एक्टिवा पर जा रहे तीन युवक गाड़ी सहित गिर गए। इनमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर है।

ग्वालियरJul 28, 2024 / 07:44 pm

Rahul Thakur

ग्वालियर। स्मार्ट सिटी व नगर निगम के ठेकेदार की लापरवाही से एक घर का चिराग बुझ गया। शुक्रवार रात 11 बजे आनंद नगर में दामोदर बाग कॉलोनी के पास मुस्कान वाटिका के सामने बनाए जा रहे सीवर चैंबर के करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में एक्टिवा पर जा रहे तीन युवक गाड़ी सहित गिर गए। इनमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर है। कंपनी के ठेकेदार ने सड़क पर खुदाई कर सीवर चैंबर बना दिया, लेकिन उसके आसपास बैरीकेट्स नहीं लगाए, साथ ही स्ट्रीट लाइट बंद होने से अंधेरेे के कारण एक्टिवा पर जा रहे युवकों को गड्ढा दिखाई नहीं दिया। मृतक वार्ड 10 के पार्षद व एमआइसी सदस्य शकील मंसूरी का भांजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिछले साल भी इसी तरह की घटना हुई थी, उसके बाद भी नगर निगम के अफसर नहीं चेते।
माधौगंज लक्कड़खाना निवासी शाहिद अफरीदी, मोहसिन खान व बादशाह उर्फ शाहरूख खान लधेड़ी में फर्नीचर का कार्य कर रात को एक्टिवा से घर जा रहे थे। गाड़ी शाहिद चला रहा था और दो लोग पीछे बैठे थे।शाहिद व मोहसिन गड्ढे में के बल गिरे, जिससे 24 वर्षीय शाहिद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मोहसिन गंभीर रूप से घायल हो गया है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बादशाह के पैर में मामूली चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और विरोध जताने लगे, तभी एसडीएम ग्वालियर, नगर निगम अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजन को समझाइश दी। देर रात पुलिस ने बादशाह की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं निगमायुक्त हर्ष सिंह का कहना है कि सुबह इस मामले में संबंधित कंपनी पर र्कारवाई की जाएगी।

कंपनी के ठेकेदार पर एफआइआर की मांग

परिजन की मांग थी कि अमृत योजना के तहत शहर में सीवर का कार्य कर रही इनविराड प्रोजेक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ठेकेदार नजीम खान पर एफआइआर दर्ज की जाए।

नगर निगम ने दी दो लाख की सहायता

शनिवार शाम को नगर निगम के सहायक यंत्री रामसेवक शाक्य द्वारा मृतक के घर दो लाख रुपए की सहायता राशि भेजी गई है। साथ ही 10 लाख की सहायता दिलाने के लिए शासन को पत्र भेजा दिया है। पीएम के बाद शाहिद का शव का परिजनों को सौंप दिया है।

पिछले साल खुले चैंबर में गिरने से अतुल की हुई थी मौत

पिछले साल ठीक इसी तरह सड़क के किनारे बने चैंबर के खुले गडढे में गिरने से अतुल राठौर की मौत हो चुकी है। अतुल रात को अपने घर लौट रहा था तभी चार शहर के नाका में खुले सीवर के गडढे में गिरने से उसकी मौत हो गई। मौत के बाद कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन उसके बाद भी जिम्मेदार अफसर नहीं जागे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gwalior / निर्माणाधीन सीवर चैंबर के 10 फीट गहरे गड्ढे में एक्टिवा सहित गिरे तीन युवक, एक की मौत, एक गंभीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.