17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार शहर में 27 गरबा-डांडिया महोत्सव, हर साल होते थे 150 से अधिक आयोजन

एक हजार की गैदरिंग घटकर रह गई 100 से 150 के बीच, केवल पास से एंट्री

less than 1 minute read
Google source verification
इस बार शहर में 27 गरबा-डांडिया महोत्सव, हर साल होते थे 150 से अधिक आयोजन

इस बार शहर में 27 गरबा-डांडिया महोत्सव, हर साल होते थे 150 से अधिक आयोजन

ग्वालियर.

कोरोना के कारण इस बार गरबा-डांडिया के शहर में कुल 27 आयोजन हो रहे हैं, जिन्होंने स्वीकृति संस्थाओं और संगठनों ने प्रशासन से ली है। ये आयोजन सभी छोटे स्तर पर डिजाइन किए गए हैं। गैदरिंग न बढ़े, इसलिए किसी बड़ी सेलिब्रिटी को नहीं बुलाया जा रहा है। पहले जहां आयोजन में एक हजार से दो हजार लोग रहते थे, वहीं अब सिमटकर 100 से 150 के बीच इन्वॉइट किए गए हैं। ऑडियंस को मना किया गया है।

संक्रमण से बचने ग्रुप में बांटा प्रतिभागियों को
इस बार गरबा-डांडिया में शामिल होने वाले प्रतिभागियों से कोविड वैक्सीन का सर्टिफिकेट लिया गया एवं संक्रमण के बचने व गैदरिंग कम करने प्रतिभागियों को कई ग्रुप में डिवाइड किया गया। आयोजक बृजेश शर्मा और मोना शर्मा ने बताया कि ऑर्चिड टॉवर सोसायटी की ओर से तोरण वाटिका में आयोजित गरबा-डांडिया महोत्सव का मुख्य आयोजन 13 और 14 अक्टूबर को होगा। इसमें बच्चों और बड़ों का स्पेशल राउंड रहेगा। साथ ही टिमली राउंड खास होगा। हमारे प्रोग्राम में ऑडियंस की एंट्री नहीं रहेगी। हमने सभी प्रतिभागियों से सर्टिफिकेट पहले ही ले लिए थे और प्रतिभागियों को ग्रुप में डिवाइड कर दिया है।

गरबा कर जीते खिताब
जेसीआई ग्वालियर तेजस्वनी की ओर से गरबा महोत्सव हुआ। इस अवसर पर बेस्ट गरबा, बेस्ट ज्वेलरी, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांडिया, बेस्ट मेकअप, बेस्ट घूमर पुरस्कार महिलाओं को दिए गए। आयोजन में सोनल सिंह, सुनीता खत्री, स्वराज गुप्ता, कल्पना गौर, रूपल, नीरू दीक्षित आदि मेंबर्स ने खूब धमाल मचाया।