ग्वालियर

SBI ATM के कैमरे में डाला ब्लैक स्प्रे, फिर जल्दी-जल्दी निकाले 25 लाख

एसबीआइ के एटीएम को काटकर चोर ले गए 25 लाख

ग्वालियरJul 18, 2022 / 05:13 pm

Astha Awasthi

SBI ATM

ग्वालियर। एटीएम कटर गैंग ने रविवार रात को मुरार में एसबीआइ के एटीएम को काट डाला। कैश भरने वाले उसमें 24 लाख 87 हजार 200 रुपया होना बता रहे हैं। लुटेरों ने एटीएम में घुसकर पहले कैमरे पर ब्लैक स्प्रे किया, फिर उसका चेस्ट काटा। भागने से पहले कैमरों को आग लगाई। सुबह 5 बजे के बाद घटना सामने आई। 6 महीने पहले भी इसी तरह लुटेरों ने शहर में घुसकर एसबीआइ 2 के पीएनबी का एक एटीएम काटकर 43.67 लाख रुपए लूटे थे। उस वारदात में मेवाती गैंग के 5 बदमाश पकड़े गए थे, लेकिन उनसे लूटा पैसा पुलिस बरामद नहीं कर पाई थी।

जानकारी के मुताबिक एटीएम लुटेरों ने फिर एटीएम काटकर उसमें भरा कैश लूट लिया। लुटेरे बैजल कोठी, मुरार के पास एसबीआइ के एटीएम में रात 3 बजकर 28 मिनट पर घुसे। सबसे पहले एक लुटेरा हाथ में स्प्रे बोतल लेकर एटीएम में आया। उसने फ्रंट और साइड कैमरे पर स्प्रे कर उन्हें ब्लाइंड किया, फिर लूटपाट की। करीब 2 घंटे बाद एफएसएस कंपनी के हैडऑफिस को पता चला एटीएम काम नहीं कर रहा है। तब मेंटेनेंस कंपनी हरकत में आई। कर्मचारी अतुल राजौरिया को एटीएम चैक करने के लिए भेजा।

शैलेन्द्र भार्गव, मुरार टीआई का कहना है कि एटीएम में आग लगने की घटना सुबह पता चली थी। एटीएम में ग्राहकों की आवाजाही कम ही रहती थी। एटीएम मेंटेनेंस कंपनी उसमें 24 लाख रुपए भरना बता रही है, जबकि एटीएम ज्यादातर वक्त बंद ही रहता है। बंद एटीएम में इतना पैसा क्यों भरा गया। उसमें कैश कब भरा गया। कितना विड्रॉल हुआ इसकी डिटेल निकाली जाएगी।

सबसे मजबूत एटीएम

अतुल ने पुलिस को बताया एटीएम का चेस्ट काटा गया है। उसमें शुक्रवार रात को 24 लाख 87 हजार 200 रुपया भरा गया था। इसमें कितना पैसा विड्रॉल हुआ बाद में पता चलेगा। इसकी पूरी डिटेल मिलेगी। इस एटीएम को लेकर बैंक और मेंटेनेंस कंपनी भी निश्चिंत थी, क्योंकि एटीएम पार्टो कंपनी का है, इससे सबसे मजबूत माना जाता है। इस एटीएम को काटना आसान नहीं होता।

Hindi News / Gwalior / SBI ATM के कैमरे में डाला ब्लैक स्प्रे, फिर जल्दी-जल्दी निकाले 25 लाख

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.