scriptबैंक से रुपये निकालने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान : यहां बैंकों के आसपास सक्रीय हैं चोर | thieves are active around banks in gwalior be careful transact here | Patrika News
ग्वालियर

बैंक से रुपये निकालने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान : यहां बैंकों के आसपास सक्रीय हैं चोर

पनिहार इलाके में स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बरई ब्रांच में 12 से 14 साल के दो लड़कों बैंक कर्मचारी पलक झपकते ही जेब से 60 हजार रुपए उड़ा दिये।

ग्वालियरDec 17, 2020 / 07:09 pm

Faiz

news

बैंक से रुपये निकालने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान : यहां बैंकों के आसपास सक्रीय हैं चोर

ग्वालियर/ अगर आप भी ग्वालियर या उससे सटे देहाती इलाकों में बैंक में रुपए निकालने जा रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। क्योंकि, यहां पनिहार इलाके में स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बरई ब्रांच में 12 से 14 साल के दो लड़कों बैंक कर्मचारी पलक झपकते ही जेब से 60 हजार रुपए उड़ा दिये। बैंक कर्मचारी ने बाताया कि, वो दो लड़के सिर्फ उनसे टकाए ही थे और इस दौरान पता नहीं किस तरह पलक झपकते ही उन्होंने रुपये पार कर लिये। मामले की शिकायत पुलिस में की गई। इसके बाद पुलिस ने जांच के लिए CCTV फुटेज की जांच की, जिसमें दोनो चोर लड़के वारदात को अंजाम देते नजर आए। इसके बाद गुरुवार को को पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

 

पढ़ें ये खास खबर- सरकारी स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी : लोक शिक्षण संचालनालय ने तुरंत स्कूल खोलने के निर्देश, जाने नियम


इस तरह किशोरों ने दियावारदात को अंजाम

ग्वालियर शहर से करीब 35 किलोमीटर स्थित पनिहार थाना क्षेत्र के बरई गांव निवासी राजेन्द्र चौरसिया पुत्र कमल चौरसिया बैंक कर्मचारी हैं। राजेन्द्र चौरसिया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बरई ब्रांच में पदस्थ है। बुधवार को बैंक में काम करने के दौरान उन्हें बैंक मैनेजर ने बुलाया। इस दौरान राजेन्द्र ने काउंटर में रखे 60 हजार रुपए अपनी जेब में रख लिये। इसी बीच दो किशोर उनसे टकराए, जिसके चलते वो अनियंत्रित होकर गिर गए। इसपर किशोरों ने उन्हें मांगते हुए उठाया और आगे बढ़ गए। इसी बीच उन्होंने कर्मचारी की जेब से 60 हजार रुपए चुरा लिये। कर्मचारी को चोरी का अहसास उस समय हुआ, जब वो बैंक मैनेजर से मिलकर वापस अपनी सीट बैठे। उन्होंने जब अपनी जेब में हाथ डाला तो रुपए जेब में नहीं थे।

कर्मचारी द्वारा जब पुलिस में शिकायत दर्ज की, तो पुलिस ने मामला दर्ज करने से पहले बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इस दौरान सीसीटीवी में वारदात को अंजाम देते हुए एक 14 साल और दूसरा 12 साल के दो किशोर नजर आए। ही दोनो किशोर बैंक कर्मचारी से टकराने पर पैसे चुराते नजर आए। पुलिस ने फुटेज के आधार पर संदेहियों की तलाश शुरू कर दी है। वारदात को अंजाम देने के लिए पहले एक लड़के ने जूता पहनने का नाटक कर बैंक कर्मचारी को गिराया और उनके गिरते ही उठाने के बहाने दूसरे लड़के ने उनकी जेब से रुपए पार कर लिये।

 

पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी की हत्या, बेरहमी से उतारा मौत के घाट, देखें Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y50lu

Hindi News / Gwalior / बैंक से रुपये निकालने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान : यहां बैंकों के आसपास सक्रीय हैं चोर

ट्रेंडिंग वीडियो