तेजी से बदल रहा है ग्वालियर चंबल संभाग का मौसम,यहां देखें अब तक की पूरी स्थिति
पुलिस ने बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि फरार बदमाश ज्यादा माल ले जाने में कामयाब नहीं हो सके। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक आठ में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात आधा दर्जन से ज्यादा हथियार दर्जन बदमाश मुहल्ले में जा पहुंचे। बदमाशों ने सबसे पहले परसोंदा निवासी रामकिंकर गुर्जर के सूने घर को निशाना बनाया।
मिनी ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला,परिजनों ने किया हंगामा
यहां कटर से ताला काटकर अंदर घुसे लेकिन अंदर सेफ्टी लॉक लगा होने से उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ तो वह बापस आ गए। इसके बाद उन्होने पास ही स्थित दयानंद बघेल के घर को निशाना बनाया।सोमवती अमावस्या 2018 : पंचोपचार से करें सोमेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना
यहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी क्योंकि अंदर न घुस पाने के कारण बदमाशों के कुछ भी हाथ नहीं आया। चंद मिनटों बाद ही बदमाश पड़ोस में रहने वाले भरत जाटव के यहां घुस गए। यहां से बदमाश मंगलसूत्र, हार और अन्य जेवरात समेत तीन हजार रुपए उड़ा ले गए। यहां सफलता मिलने के बाद वे तत्काल मौके का फायदा उठा कर रामसिया जाटव के यहां जा घुसे। हाथों में कटर व अन्य औजार लिए बदमाशों ने रामसिया जाटव का ताला काटा और घर के अंदर रखा सामान समेट कर ले गए।
चंबल से पानी लाने बनाया जा रहा है यह प्लान,आप भी जानें
आहट पाकर रामसिया और उसकी पत्नी विमला जाग गए। उन्होने बदमाशों से मुकाबला किया लेकिन बदमाशों ने उन्हें जम कर पीटा और छत पर जाकर छलांग लगा दी। लेकिन इस छलांग में दो बदमाश घायल हो गए। इसी दौरान रामसिया और उसकी पत्नी की चीख पुकार सुन कर मुहल्ले के लोग इक_ा हो गए। उन्होने बदमाशों को दबोच लिया और डायल १०० को फोन कर पुलिस को बुला लिया।
पांच लाख रुपए के लिए मेरी बहन की कर दी हत्या
बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। घायल हुए बदमाश लाखन सिंह गुर्जर निवासी भिंड और दीपक गुर्जर को ग्वालियर का निवासी बताया जा रहा है। दोनों बदमाशों में से एक को इंदरगढ़ और दूसरे को इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है।
MP के सबसे बड़े मंदिर में सोने के सिंहासन पर विराजेंगे साईं बाबा,विदेशों में भी है इनकी धूम
मोटर साइकल से आए थे बदमाश
कुछ बदमाश मोटर साइकल पर सवार होकर भी आए थे। उन्होने अपने वाहन भांडेर रोड स्थित एक भूसा के घर के आसपास रखे। पकड़े गए बदमाशों ने जब उस वाहन के रखे होने के बारे में बताया तो पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन यहां से मोटर साइकल गायब थी। वहीं रामसिया का पड़ोसी रात करीब एक बजे जाग रहा था। तभी उसे घर के बाहर बदमाशों के होने की आहट मिली और उसने बदमाशों को टोका भी लेकिन वो भाग खड़े हुए। महेंद्र ने भी डायल १०० को फोन कर बुलाया। बदमाशों ने जब दयानंद बघेल के घर को निशाना बनाया।
रेलवे स्टेशन पर पहली महिला पॉइंटमैन दिखा रहीं ट्रेनों को झंडी

इंदरगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि रामसिया जाटव के यहां घुसे बदमाशों ने मारपीट और चोरी की। लेकिन यह मामला डकैती और लूट की श्रेणी में नहीं आता। आरोपियों के खिलाफ धारा ३८२ आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। दो बदमाशों लाखन और दीपक को पकड़ लिया है जिनसे पूंछताछ की जा रही है