शादी का वादा कर दुष्कर्म किया, तलाक कराया फिर फेरों से मुकरा
होमगार्ड सैनिक ने रिश्तेदार की नाबालिग युवती को इश्क में फंसाया और कई साल तक दुष्कर्म किया। युवती की शादी उसका तलाक करा दिया, लेकिन उसके साथ फेरे नहीं लिए, बल्कि दूसरी युवती से विवाह कर लिया। युवती ने पुलिस ने दुष्कर्मी पर एफआइआर दर्ज कराई है।
जनकगंज टीआइ प्रीति भार्गव ने बताया कि तारागंज बस्ती निवासी युवती को गोल पहाडिय़ा पर रहने वाला होमगार्ड सैनिक सतीश कुशवाह कई साल से धोखा देकर दुष्कर्म कर रहा था। सतीश रिश्तेदार है, इसलिए घर आता जाता था। भरोसा दिलाया कि उसके साथ शादी करेगा, इससे युवती उसके जाल में फंसी रही। बालिग हुई तो उसके परिजन ने विवाह कर दिया। फिर भी सतीश उसके ससुराल जाने लगा। उसे कहता रहा कि वह शादी के लिए तैयार है, पति को तलाक दे। युवती ने झांसे में आकर पति को छोड़ दिया। जब उसने शादी की जिद की तो मुकर गया और दूसरी जगह शादी कर ली। युवती को धोखे का एहसास हुआ तो रविवार रात पुलिस सतीश पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया उसे तलाशा जा रहा है।