15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरराज्जीय खो-खो प्रतियोगिता के फायनल में श्योपुर के लड़के-लड़कियों ने जीती बाजी

-दो दिवसीय प्रतियोगिता का रविवार को हुआ समापन

2 min read
Google source verification
अंतरराज्जीय खो-खो प्रतियोगिता के फायनल में श्योपुर के लड़के-लड़कियों ने जीती बाजी

अंतरराज्जीय खो-खो प्रतियोगिता के फायनल में श्योपुर के लड़के-लड़कियों ने जीती बाजी

श्योपुर। दो दिवसीय अंतरराज्जीय खो खो प्रतियोगिता में श्योपुर ने अपना दबदबा कायम रखा है। बालक वर्ग में श्योपुर की टीम ने रतलाम को एक पारी और 15 पॉइंट से हराया। जबकि बालिकाओं की टीम ने आगरा को हराकर फायनल में जीत पक्की की। समापन समारोह में कलेक्टर शिवम वर्मा और एएसपी सतेन्द्र सिंह तोमर ने विजेता और उप विजेता टीमों को 45 हजार रुपए नगद ईनाम सहित ट्रॉफी प्रदान कीं। इसके साथ ही खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को बेस्ट चेजर, अटैकर और बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी दी। बालक और बालिका वर्ग की विजेता टीमों को ट्रॉफी के साथ 15-15 हजार और उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ साढ़े सात हजार रुपए की ईनामी राशि दी गई।


जिला खो-खो संघ ने जिले का पहला टूर्नामेंट शनिवार से शुरू कराया था। उद्घाटन समारोह में एसपी आलोक कुमार सिंह और जिला खेल अधिकारी अरुण सिंह चौहान ने खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई की। जबकि समापन समारोह में कलेक्टर शिवम वर्मा ने खिलाडिय़ों के बीच पहुंचकर उत्साहवर्धन किया। लीग मैच शनिवार शाम 6 बजे से लेकर रात 11 बजे तक और फिर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक हुए। प्रत्येक मैच 18 मिनट का रहा। बेहद फुर्ती वाले इस खेल में 6 बालिका टीम और 8 बालकों की टीम ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में संघ के अध्यक्ष बिहारी सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष दीपक गौड़, सचिव पंकज शर्मा, संयोजक विष्णु सिंहल, सह सचिव डेलन सिंह, धनंजय शिवहरे, शुभम बैरागी सहित संघ के अन्य सदस्य और खेल विभाग के अधिकारी मौजूद थे।


ये टीमें रहीं लीग में
-लीग मैचों में मेजबान श्योपुर के अलावा रतलाम, कोटा, गुना, सवाई, माधोपुर, ग्वालियर और आगरा की टीमों के बीच दो-दो मैच हुए। लीग में जो टीमें जीतकर आईं। उन्होंने क्वार्टर फायनल और सेमी फायनल खेला। बालक वर्ग का फायनल मैच श्योपुर और रतलाम के बीच हुआ। यह मैच श्योपुर ने 15 अंक और एक पारी से जीता। जबकि बालिका वर्ग में श्योपुर का मुकाबला आगरा की टीम से था। मैच की शुरुआत में आगरा टीम की लड़कियों ने दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन श्योपुर की खिलाडिय़ों ने दबाव को रिलीज कर मैच पर अपनी पकड़ बना ली और जीत हासिल की।