नगर निगम टीम द्वारा मंगलवार को शहर के बहोड़ापुर क्षेत्र के तलघरों पर कार्रवाई की गई। यह टीम आनंद नगर पहुंची। यहां एक शोरूम के नीचे तलघर में इलैक्ट्रॉनिक सामान भरा हुआ था। इस पर निगम टीम ने खाली करने की बात कही तो शोरूम संचालक द्वारा हैकड़ी दिखाई। इसके बाद निगम अमले द्वारा तुड़ाई के लिए जेसीबी लगाई तो शोरूम संचालक ने माफीनामा लिखते हुए स्वयं माल खाली कराया। तलघर के अंदर फ्री, वॉसिंग मशीन सहित अन्य सामान करीब तीन ट्रक भरा हुआ था।
ग्वालियर•Nov 19, 2019 / 10:23 pm•
Pawan Dixit
The shopkeeper wrote an apology
Hindi News / Gwalior / तीन ट्रक माल भरा था तलघर में जेसीबी देखते ही निकली हैकड़ी