scriptलॉकडाउन में गुजरात में फंसा पति, घर पर देवर लूटता रहा आबरू, ऐसे हुआ खुलासा | The rape of a woman was revealed after giving birth to a son | Patrika News
ग्वालियर

लॉकडाउन में गुजरात में फंसा पति, घर पर देवर लूटता रहा आबरू, ऐसे हुआ खुलासा

पति की गैर मौजूदगी में देवर करता रहा रेप, बच्चा हुआ तो पति ने खड़े किए सवाल…

ग्वालियरFeb 18, 2022 / 08:44 pm

Shailendra Sharma

dever_rape.jpg

ग्वालियर. ग्वालियर में एक महिला के बेटे को जन्म देने के बाद जब पति ने सवाल उठाए तो एक हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ। घटना ग्वालियर के पास के ही एक गांव की है जहां पति की गैरमौजूदगी में देवर भाभी की आबरू को तार-तार करता रहा। इसी दौरान महिला गर्भवती हो गई और जब उसने बेटे को जन्म दिया तो पति ने सवाल उठाए तो पता चला कि उसका ही भाई उसकी पत्नी के साथ ज्यादती कर रहा था। सच सामने आने के बाद पति-पत्नी को लेकर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। आरोपी फिलहाल फरार है जिसे जल्द गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रही है।

 

लॉकडाउन में गुजरात में फंसा था पति
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के पास के गांव की रहने वाली महिला रंजना (बदला हुआ नाम) का पति गुजरात की एक कंपनी में काम करता है। रंजना पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए बताया है कि साल 2020 में जब कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा तो पति गुजरात में ही फंस गया। रंजना के साथ घर पर पति का मौसेरा भाई भी रहता था जो खेती किसानी का काम देखता था। रंजना ने बताया कि एक दिन देवर ने डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर बदनाम करने व जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप करता रहा। इसी दौरान रंजना गर्भवती हो गई और बाद में जब लॉकडाउन खुलने पर पति वापस घर आया तो उसे डर के कारण कुछ नहीं बताया।

 

यह भी पढ़ें

पतियों को छोड़कर महिलाओं ने आपस में कर ली शादी, पढ़िए अनोखी लव स्टोरी




बेटे के जन्म पर हुआ खुलासा
रंजना गर्भवती थी और उसने जब कुछ दिन बाद बेटे को जन्म दिया तो पति ने बच्चे के जन्म पर कई तरह के सवाल उठाए। तब हिम्मत जुटाकर रंजना ने पति को देवर की घिनौनी करतूत के बारे में बताया। सच सामने आने के बाद अब पति रंजना को लेकर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। घटना का खुलासा होने के बाद से आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

देखें वीडियो- बदइंतजामी का शिकार बोर्ड परीक्षाएं

https://www.dailymotion.com/embed/video/x880122

Hindi News / Gwalior / लॉकडाउन में गुजरात में फंसा पति, घर पर देवर लूटता रहा आबरू, ऐसे हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो