scriptबारिश ने उड़द,मूंग को पहुंचाया नुकसान, तिली की बालें भी चटकीं | The rain caused damage to urad, moong, the hair of the mole also crack | Patrika News
ग्वालियर

बारिश ने उड़द,मूंग को पहुंचाया नुकसान, तिली की बालें भी चटकीं

-घाटीगांव, मुरार और डबरा के टेल पोर्शन में फसलें प्रभावित

ग्वालियरOct 10, 2022 / 01:09 am

Dharmendra Trivedi

बारिश ने उड़द,मूंग को पहुंचाया नुकसान, तिली की बालें भी चटकीं

बारिश ने उड़द,मूंग को पहुंचाया नुकसान, तिली की बालें भी चटकीं

ग्वालियर। बीते तीन दिन में रह रहकर हुई बारिश से फसलों में नुकसान पहुंचा है। सबसे ज्यादा नुकसान उड़द, मूंग, ज्वार और बाजरा को नुकसान पहुंचाया है। धान के पौधे भी लोट गए हैं। इससे उत्पादन पर असर पड़ेगा।
बारिश से हुए नुकसान को लेकर संभागायुक्त दीपक सिंह ने रविवार को मुरार क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बेहट में खेतों पर रुककर बाजरा की फसल को देखा। बारिश से बाजरे की फली में दाने को नुकसान होने की संभावना है। इसी तरह घाटीगांव और डबरा के टेल पोर्शन के गांवों में उड़द, मूंग को नुकसान पहुंचा है। कुछ क्षेत्रों में तिली की फली चटकने की भी खबर है।
इन फसलों में नुकसान की संभावना
-13500 हैक्टेयर में ज्वार, 20 हजार हैक्टेयर में बाजरा, 500 हैक्टेयर में मंूग, 19 हजार हैक्टेयर में उड़द, 1050 हैक्टेयर में मंूगफली, 19 हजार 50 हैक्टेयर में तिल और 2 हजार हैक्टेयर में सोयाबीन की फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना है। इस नुकसान का पता धूप निकलने के बाद सही तरीके से पता चलेगा।

Hindi News / Gwalior / बारिश ने उड़द,मूंग को पहुंचाया नुकसान, तिली की बालें भी चटकीं

ट्रेंडिंग वीडियो