ग्वालियर

ग्वालियर दुर्ग पर होटल बनाने की फिर कवायद शुरू, पर्यटन विभाग की टीम पहुंची

– 2018 में भी किले के जहांगीर महल और शाहजहां महल में होटल बनाने का भेजा गया था प्रस्ताव, राज्य पुरातत्व विभाग की दखलअंदाजी के बाद ठंडे बस्ते में चला गया था काम

ग्वालियरApr 06, 2022 / 12:53 pm

Narendra Kuiya

ग्वालियर दुर्ग पर होटल बनाने की फिर कवायद शुरू, पर्यटन विभाग की टीम पहुंची

ग्वालियर. ग्वालियर दुर्ग पर एक बार फिर से होटल बनाए जाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए हाल ही में पर्यटन विभाग की डिप्टी डायरेक्टर मार्केटिंग दीपिका राय चौधरी और उनकी टीम ने किले के अलग-अलग हिस्सों का निरीक्षण किया था। इससे पूर्व भी 2018 में किले के जहांगीर महल और शाहजहां महल में होटल बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन बाद में राज्य पुरातत्व विभाग की दखलअंदाजी के बाद होटल बनाने का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया था।
2018 में ये लिखे गए थे पत्र
2018 में संचालनालय पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय भोपाल ने अवर सचिव मध्यप्रदेश शासन पर्यटन विभाग मंत्रालय और राज्य पुरातत्व विभाग ग्वालियर के तत्कालीन उप संचालक ने विभाग के आयुक्त को पत्र लिखकर कहा था कि किले के जहांगीर महल और शाहजहां महल में होटल संचालित किए जाने से यहां बने कर्ण महल, विक्रम महल, जौहर कुंड, भीमसिंह राणा की छत्री, बारूदखाना, किला बुर्ज, हमामखाना आदि शेष स्मारक भी प्रभावित होंगे। होटल संचालन से यहां का वातावरण प्रदूषित होने और आग लगने जैसी दुर्घटनाएं की संभावना रहेंगी। इसके साथ ही यह पुरातत्व विभाग के नियमों के अनुकूल भी नहीं होगा। इससे किला परिसर के अंदर स्थित राज्य पुरातत्व विभाग के अंतर्गत आने वाले स्मारकों पर राजस्व में कमी सहित न स्मारकों के मूल स्वरूप में परिवर्तन होने की संंभावना है।
टीम निरीक्षण करने आई थी
ग्वालियर दुर्ग पर होटल बनाया जा सकता है या नहीं इसके लिए प्रमुख सचिव के दिशा-निर्देशों के बाद किले पर टीम निरीक्षण के लिए आई थी। निरीक्षण के लिए आई टीम जानकारी लेकर गई है, प्रमुख सचिव से इस संदर्भ में बात होने के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट होगी।
– राजेश दंडोतिया, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, पर्यटन विकास निगम

Hindi News / Gwalior / ग्वालियर दुर्ग पर होटल बनाने की फिर कवायद शुरू, पर्यटन विभाग की टीम पहुंची

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.