scriptवंदे भारत एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनों को बीच में रोका गया, ये है कारण | The engine of the material train failed between Dholpur-Hetampur | Patrika News
ग्वालियर

वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनों को बीच में रोका गया, ये है कारण

Train News: नई दिल्ली से आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनों को बीच के छोटे स्टेशन पर रोका गया।

ग्वालियरSep 17, 2024 / 11:06 am

Astha Awasthi

Vande Bharat Express

Vande Bharat Express

Train News: नई दिल्ली से आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनों को बीच के छोटे स्टेशन पर रोका गया। ट्रेनों के लेट होने से कई यात्रियों ने तो अपनी यात्रा ही रद्द कर दी। वंदे भारत-साढ़े पांच घंटे रिशेड्यूल्ड व मुंबई राजधानी-एक घंटे के लिए रिशेड्यूल्ड की गईं।
जानकारी के मुताबिक झांसी मंडल के धौलपुर-हेतमपुर के बीच मेनलाइन के कनेक्शन कार्य के दौरान लिए गए ब्लॉक में मटेरियल ट्रेन का इंजन फेल हो गया। इसके चलते लगभग पांच घंटे से अधिक आगरा-झांसी रेल मार्ग बाधित रहा।
ये भी पढ़ें:Vande Bharat: 3 बड़े शहरों की बल्ले-बल्ले ! इन रूटों पर जल्द चलेगी ‘वंदे भारत स्लीपर ट्रेन’


रोक दी गई ट्रेनें

नई दिल्ली, आगरा की ओर से आ रही ट्रेनों को बीच के कई स्टेशन पर रोका गया। मुरैना से एक इंजन भेजा गया और ट्रेन को धौलपुर स्टेशन लाया गया। झांसी मंडल के धौलपुर-हेतमपुर के बीच मेनलाइन का कनेक्शन का कार्य चल रहा है। सोमवार को इसके लिए दोपहर 2.25 मिनट से शाम 4 बजे तक ब्लॉक लिया गया था।
Train News
ब्लॉक खत्म होने के बाद जब मटेरियल ट्रेन यहां से गुजर रही थी तभी इसका इंजन फेल हो गया। शाम 7.10 मिनट के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालात यह हो गए कि स्टेशन पर लगभग पांच घंटे तक ट्रेनें नहीं आने से यात्रियों की अच्छी खासी भीड हो गई।

Hindi News / Gwalior / वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनों को बीच में रोका गया, ये है कारण

ट्रेंडिंग वीडियो