पहले पूरा मामला जानिए..
ग्वालियर के डांग बाबा जंगल में दो दिन पहले पुलिस को एक युवक का शव मिला था। युवक का सिर बुरी तरह से पत्थर से कुचला गया था और पास ही खून से सना पत्थर पड़ा हुआ था। शव का सिर बुरी तरह से कुचला होने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। फिंगर प्रिंट एक्सपर्टस को भी मौके से किसी के फिंगर प्रिंट नहीं मिले थे जिससे साफ था कि किसी ने बड़ी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया है। लेकिन तफ्तीश के दौरान पुलिस को मौका-ए वारदात के पास से ही एक टूटी हुई सिम और मोबाइल टूटा हुआ मिला जिससे मृतक की पहचान सोनू कोरी निवासी दोषपुर जिला गुना के तौर पर हुई।
‘सात फेरों’ का सपना दिखाकर इवेंट मैनेजर की आबरू तार-तार
ऐसे खुला कत्ल का राज
मृतक की पहचान सोनू कोरी के तौर पर होने के बाद पुलिस ने सोनू का बैकग्राउंड खंगाला और कॉल हिस्ट्री निकाली तो पता चला कि सोनू की पहचान आंतरी के रहने वाले नवल मौर्य से थी। नवल बर्खास्त पुलिस आरक्षक है और रेप के आरोप में जेल जा चुका है। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर नवल को दतिया से पकड़ा और जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल करते हुए जो खुलासा किया वो हैरान कर देने वाला था।
प्रेग्नेंट प्रेमिका ने शादी के लिए दबाव बनाया तो प्रेमी ने काट डाला सिर
X पर डालना चाहता था कत्ल का इल्जाम
आरोपी नवल मौर्य बर्खास्त सिपाही है जिस पर साल 2021 में शिवपुरी में पदस्थ रहने के दौरान एक तलाकशुदा महिला ने शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में नवल को बर्खास्त किया गया था और जेल भी जाना पड़ा था। जेल में ही नवल की दोस्ती गुना जिले के रहने वाले सोनू कोरी से हुई थी। सोनू भी दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद था। दोनों जेल से बाहर आए तो आरोपी नवल ने रेप पीड़िता को फंसाने के लिए खौफनाक साजिश रची उसने 5 अप्रैल को फोन कर सोनू को मिलने के लिए बुलाया। 5-6 और 7 अप्रैल को सोनू व नवल एक साथ रहे और इसी दौरान नवल ने सोनू के जरिए सीएम हेल्पलाइन और डायल 100 पर रेप पीड़िता के खिलाफ कराई की महिला उसे परेशान कर रही है। इसके बाद 8 अप्रैल को जंगल में ले जाकर नवल ने पानी में नशे की गोलियां पिलाकर पहले तो उसे बेहोश किया और फिर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी। फिंगर प्रिंट न आएं इसलिए ग्लब्स पहन रखे थे, लेकिन एक छोटी सी गलती ने उसके जुर्म का पर्दाफाश कर दिया।
देखें वीडियो- एसपी ऑफिस में आरक्षक ने अधिकारी के सामने फाड़ी अपनी वर्दी