पत्रिका टीम ने शनिवार की दोपहर कार्यक्रम स्थल का रुख किया तो यहां डोम बनाने का कार्य शुरू हो च़ुका था। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों का इस संबंध में कहना था कि अभी तक अनुमति का मेल प्राप्त नहीं हुआ है, वहीं तानसेन समारोह आयोजन से जुड़े अधिकारी सरकारी कार्यक्रम होने से अनुमति मिल जाने की उम्मीद में बैठे हैं। इतने भव्य कार्यक्रम को होने में महज 8 दिन का समय शेष रह गया है और अभी तक किसी आला अधिकारी ने ग्वालियर का रुख नहीं किया है। तानसेन समारोह के आयोजन की तैयारियों की जिम्मा ग्वालियर के दो आउटसोर्स कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है।
विश्व कीर्तिमान बनाने की तैयारी
तानसेन समारोह में 28 दिसंबर को 1500 तबला वादक सामूहिक तबला वादन की प्रस्तुति देने वाले हैं। इस कार्यक्रम को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया जाएगा। संस्कृति संचालनालय, भोपाल, जिला प्रशासन ग्वालियर एवं राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में ये कार्यक्रम ग्वालियर फोर्ट पर आयोजित होगा।
स्थानीय समिति की बैठक स्थगित
तानसेन समारोह के लिए जैसे-तैसे स्थानीय समिति का गठन किया गया। स्थानीय समिति की बैठक 17 दिसंबर रविवार दोपहर को होने वाली यह बैठक स्थगित कर दी गई है। फिलहाल बैठक की नई तारीख नहीं दी गई है। इसके साथ ही तानसेन समारोह में प्रस्तुतियां देने वाले देशी-विदेशी शास्त्रीय गायक, संगीतकारों की सूची भी अभी तक जारी नहीं की गई है।
स्थानीय कलाकारों के 16 आवेदन मिले
तानसेन संगीत समारोह-2023 के लिए स्थानीय कलाकारों से आवेदन मांगे गए थे, इन्हें शुक्रवार (16 दिसंबर) तक तानसेन कलावीथिका पड़ाव में जमा करना था। इस बार 13 वादन और 3 गायन के आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं 15 अलग-अलग जगहों पर होने वाली प्रस्तुतियों में दो-दो कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।