नहीं हो पा रहा पार्किंग का ठेका
समर मेले के लिए सिर्फ पार्किंग ठेके का विज्ञापन निकाला गया था। जिसके जरिए व्यक्ति, फर्म से पोर्टल पर निविदा मांगी गई है। इसमें चार पहिया और दो पहिया वाहन पार्किंग के लिए अर्नेस्ट मनी राशि 50 हजार रुपए रखी गई है। इसके लिए दो बार विज्ञापन निकाला जा चुका है। पहली बार में एक व्यक्ति ने ही आवेदन किया था। बताया जाता है कि पार्किंग ठेके की निविदा 9 जून को खोली जाएगी।
समर मेले के लिए सिर्फ पार्किंग ठेके का विज्ञापन निकाला गया था। जिसके जरिए व्यक्ति, फर्म से पोर्टल पर निविदा मांगी गई है। इसमें चार पहिया और दो पहिया वाहन पार्किंग के लिए अर्नेस्ट मनी राशि 50 हजार रुपए रखी गई है। इसके लिए दो बार विज्ञापन निकाला जा चुका है। पहली बार में एक व्यक्ति ने ही आवेदन किया था। बताया जाता है कि पार्किंग ठेके की निविदा 9 जून को खोली जाएगी।
नहीं कसे गए हैं झूले
समर मेले में सैलानियों के लिए झूले भी लगाए जानेे हैं। लेकिन अभी तक झूले भी नहीं कसे गए हैं। झूले शनिवार की रात मेला परिसर में लाए गए हैं। समर मेले के लिए हुई प्रशासनिक बैठक में तय किया गया था कि पूरे समय सांस्कृतिक गतिविधियां भी की जाएंगी, लेकिन इसका अभी तक कोई कैलेंडर भी तैयार नहीं हो सका है।
समर मेले में सैलानियों के लिए झूले भी लगाए जानेे हैं। लेकिन अभी तक झूले भी नहीं कसे गए हैं। झूले शनिवार की रात मेला परिसर में लाए गए हैं। समर मेले के लिए हुई प्रशासनिक बैठक में तय किया गया था कि पूरे समय सांस्कृतिक गतिविधियां भी की जाएंगी, लेकिन इसका अभी तक कोई कैलेंडर भी तैयार नहीं हो सका है।
देरी से शुरू होगा मेला
हमारी ओर से पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। अब व्यापारी अपनी तैयारी कर रहे हैं, उन्हें दुकानों का आवंटन भी किया जा चुका है। दुकानों में टीन लगाने का काम जारी है। मेले में साउंड सिस्टम और बिजली भी चालू कर दी गई है। मेला थोड़ी देरी से ही प्रारंभ हो पाएगा। जहां तक पार्किंग की बात है तो उसके लिए री-टेंडर किए गए हैं।
निरंजनलाल श्रीवास्तव, सचिव, ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण
हमारी ओर से पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। अब व्यापारी अपनी तैयारी कर रहे हैं, उन्हें दुकानों का आवंटन भी किया जा चुका है। दुकानों में टीन लगाने का काम जारी है। मेले में साउंड सिस्टम और बिजली भी चालू कर दी गई है। मेला थोड़ी देरी से ही प्रारंभ हो पाएगा। जहां तक पार्किंग की बात है तो उसके लिए री-टेंडर किए गए हैं।
निरंजनलाल श्रीवास्तव, सचिव, ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण