गनीमत रही कि, ट्रक में लगी इस भीषण आग में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं, ड्राइवर और क्लीनर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से भी टल गया। ट्रक चालक के अनुसार, ट्रक में आग इतनी तेजी से भड़की की, अहसास ही नहीं हुआ कि उसनो अचानक इतना विकराल रूप किस क्षण में ले लिया। लेकिन, जैसे ही हमें आग भड़कने का अहसास हुआ तुरंत ही उसे सड़क किनरे लगाकर ड्राइवर और क्लीनर ट्रक से कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई।
पढ़ें ये खास खबर- सिंचाई के लिए टंकी की टेस्टिंग कर रहे थे अफसर, वॉल्व टूटने से टंकी बनी वॉटर फॉल
आसपास के लोगों ने भी किया आग बुझाने का प्रयास
बता दें कि, घटना जिले के घाटीगांव थाना इलाके में आने वाले पीताबंरा ढाबे के पास की है। ट्रक को आग की लपटों से घिर हुआ देख आसपास खड़े लोग भी तुरंत ही मौके पर पहुंच गए और नजदीक ही लगी एक पानी की टंकी की मदद से ट्रक पर पानी डालना शुरु कर दिया। हालांकि, उनकी इस मेहनत का खास फायदा नहीं मिल सका। इसी दौरान मौके पर मौजूद एक शख्स ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग पर काबू पाए जाने तक ट्रक बुरी तरह जल चुका था। घाटीगांव पुलिस आग लगने के करणों की जांच कर रही है।