scriptदहला बॉलीवुड : श्रीदेवी की मौत के बाद आई अब तक की सबसे बड़ी खबर | sridevi fan latest news in hindi | Patrika News
ग्वालियर

दहला बॉलीवुड : श्रीदेवी की मौत के बाद आई अब तक की सबसे बड़ी खबर

श्रीदेवी के निधन को हफ्ता भर बीत जाने के बाद मध्यप्रदेश में उनके एक फैन ने किया कुछ ऐसा, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह गया…

ग्वालियरMar 06, 2018 / 01:28 pm

monu sahu

sridevi fan

ग्वालियर। फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी के पिछले दिनों हुए निधन से पूरा बॉलीवुड और उनके दुनियाभर के फैंस शोक में है। उनके निधन की सूचना जैसे ही लगी पूरा बॉलीवुड दहला गया। लेकिन श्रीदेवी की मौत के बाद अब तक एक ऐसी बड़ी खबर आई है जिसके बारे में आज तक आपने न तो सुना होगा और न ही देखा होगा। मध्यप्रदेश में फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी का ऐसा चाहने वाला भी है जो आज भी श्रीदेवी को अपनी पत्नी मानता है और श्रीदेवी के अलावा किसी दूसरी लड़की से शादी करने की बात कभी भी पंसद नहीं करता है। इतना ही नहीं पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से वह श्रीदेवी की तस्वीरों को संजोता रहा है और उनकी पूजा करता है।

यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : भीतर चल रहे थे सपना चौधरी के ठुमके,बाहर लोगों को पीट रही थी पुलिस,मचा हड़कंप



साथ ही उसने श्रीदेवी के लिए हजारों की संख्या में लव लेटर भी लिखे है। लेकिन इससे पहले एक ऐसी खबर आई जिससे बॉलीवुड दहला गया है। श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर उस युवक को भी सदमा लगा,वह करीब एक सप्ताह तक बगैर खाए पीए रहा। उसने गांव में एक शोकसभा का आयोजन भी कराया जिसमें कई लोग शामिल हुए। इस सभा में उसने श्रीदेवी की तस्वीर के सामने बैठकर अपना मुंडन भी करवा दिया। यह युवक और कोई नहीं प्रदेश के श्योपुर जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूर है सोईंकला का ददूनी गांव के रहने वाला ५० वर्षीय ओपी मेहरा है।

यह भी पढ़ें

350 साल पुराना किला जिसके दरवाजे से आज भी टपकता हैं खून!,पढि़ए किले की अनसुनी कहानी



मेहरा के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी कराने के लिए परिजन और रिश्तेदारों ने 21 लड़कियां ढूंढी, लेकिन वह बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी को अपनी पत्नी मान बैठा और परिजनों और रिशतेदारों से शादी करने का इनकार कर आजीवन कुंवारा रहने की ठान ली। उन्होंने बताया कि श्रीदेवी का जबरदस्त फेन हैं, जब उन्होंने श्योपुर में पढ़ाई के दौरान जितेंद्र-श्रीदेवी की आग और शोला फिल्म देखी। तभी से ओमप्रकाश श्रीदेवी से एक तरफा प्यार में इतने डूब गए कि उन्हें ही अपनी पत्नी मानने लगे। हालांकि वे कभी उनसे मिल नहीं पाए, लेकिन वर्ष 2002 में पंचायत चुनावों के दौरान ओमप्रकाश ने गांव की वोटर लिस्ट में भी श्रीदेवी का नाम पत्नी के रूप में दर्ज करा दिया। हालांकि विरोध के बाद ये नाम काट दिया गया।

यह भी पढ़ें

MLA के भतीजे के साथ लिव इन में रही यह युवती,तीसरी बार प्रेग्नेंट हुई तो किया यह हाल



वह आज भी सभी को खुलकर यही कहते हैं कि मेरी पत्नी श्रीदेवी ही है, जो अब मुझे छोड़कर चले गई। इतना ही नहीं मेहरा के परिजनों ने बताया कि मेहरा 1994 में श्रीदेवी राजस्थान के कोटा में आई , तब भी वे मिलने चले गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन,तब भी श्रीदेवी से मिलने का जुनून उनका कम नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें

बड़ी खबर :CM

शिवराज सिंह चौहान ने सामान्य वर्ग के लिए की ऐसी बड़ी घोषणा,उपचुनाव में कुछ ऐसी होगी तस्वीर

अगले जन्म में भी मानेंगे पत्नी
ओपी मेहरा का कहना है कि अब तक श्रीदेवी को आमने-सामने नहीं देखा,लेकिन फिल्म देखकर ही उन्हें पत्नी मान लिया था। इसके बाद अगले जन्म में भी में उन्हें पत्नी मानूंगा। ईश्वर अगले जन्म में तो मेरी इच्छा पूरी कर सकते हैं। वहीं गांव की सरपंच सावित्री जाट का कहना है कि ओमप्रकाश मेहरा श्रीदेवी के बेहद दीवाने हैं। यह पूरा गांव जानता है कि उन्होंने श्रीदेवी को पत्नी मान लिया था और आज श्रद्धांजलि सभा भी रखी थी। गांव के सभी लोग उनके दुख में शामिल भी हुए।

यह भी पढ़ें

150 की स्पीड से युवक चला रहा था कार,पिता पुत्र को टक्कर मारकर नदी में गिरी कार


निधन से पूरा देश सदमे में
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के अचानक निधन से पूरा देश सदमे में है। उनके फैंस भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं। श्रीदेवी की मौत पर बॉलीवुड के दिग्गजों के साथ उनके चाहने वालों को भी झकझोर दिया हैं। उनके चाहने वालों ने बताया कि उनकी पलकें झपकाने वाली कॉमिक टाइमिंग कमाल की थी। यहां तक कि उनकी मौत पर दुख जताने के समय भी मैं उनकी अद्भुत कॉमिक टाइमिंग की प्रशंसा किए बिना नहीं रह सका। फिल्म एक्टर अनुपम खेर , फिल्म एक्टर हेमा मालनी सहित तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया और सबसे अधिक दुखी है तो वह है श्योपुर के ५० वर्षीय ओपी मेहरा है जिन्होंने श्रीदेवी के लिए अपनी शादी भी नहीं की।

 

यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : मध्यप्रदेश सरकार पर संकट,116 विधायकों की कुर्सी खतरे में!


सत्यता अभी पता नहीं

ग्लैमर और शोहरत से चकाचौंध बॉलीवुड इंडस्ट्री अपने भीतर कई रहस्यों को छिपाये हुए है। कलाकारों के लव-अफेयर्स,धोखा,ब्रेकअप और लड़ाई झगड़ों की खबरें आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं,लेकिन पिछले कुछ सालों में फिल्मी कलाकारों की आत्महत्या ने लोगों को इस चमचमाती दुनियां के बारे में बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया है। फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी,जिया खान, प्रत्युषा बनर्जी सहित अन्य के निधन के बाद बॉलीवुड प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया है। फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी के भी कई ऐसे ही रोचक किस्से थे। अमिताभ बच्चन के साथ 2007 में फिल्म निशब्द से फिल्मी करियर शुरू करने वाली अभिनेत्री जिया खान ने पिछले साल आत्म हत्या कर ली थी।

यह भी पढ़ें

सूर्योदय के बाद अब होगा शुक्र ग्रह का उदय,शादियों पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव

करीब 25 साल की उम्र में ही इन्होंने गजनी जैसी फिल्में दी। बताया जाता है कि जिया खान कुछ सालों से अपनी लाइफ को लेकर तनाव में थी। वहीं खूबसूरत दक्षिण भारतीय अभिनेत्री दिव्या भारती की महज 19 साल की उम्र में ही मृत्यु हो गयी थी। इनकी मौत आज भी एक रहस्य है, लेकिन जिंदगी के इतने कम पलों में ही इन्होंने शोला और शबनम जैसी हिट फिल्म दी। इतना ही नहीं अभी श्रीदेवी की मौत का भी रहस्य बरकरार है क्योकि अभी तक उनकी मौत कैसे हुई इसकी सत्यता अभी पता नहीं चल सकी है। हालांकि मीडिया इसे बथ टब में डूबने से श्रीदेवी की मौत होने की बात कह रहा है।

sridevi fan

अब कन्या भोज के साथ करेंगे बारहवां
गत 24 फरवरी को श्रीदेवी के निधन की सूचना जैसे ही ओमप्रकाश ने टीवी पर सुनी,तभी से ही उनका मन दुखी हो गया। रविवार को उन्होंने ग्राम पंचायत भवन प्रांगण में एक श्रद्धांजलि सभा रखी, जिसमें गांव के सरपंच भीमसिंह जाट सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए और श्रद्धासुमन अर्पित किए। यही नहीं ओमप्रकाश ने ग्रामीण क्षेत्र की परंपरानुसार नहान करते हुए मुंडन भी कराया। अब उनके निधन के 12वें दिन गांव की 51 कन्याओं को भोजन कराने से बारहवां भी करेंगे।

sridevi fan
पत्नी के नाम से बनाया राशन कार्ड
ओमप्रकाश मेहरा श्रीदेवी को अपनी पत्नी मानते थे इसको लेकर उन्होंने राशनकार्ड में भी है श्रीदेवी नाम लिखवा दिया। आपको जानकर यह भी हैरानी होगी कि ओपी मेहरा की दीवानगी किस हद तक थी। उन्होंने श्रीदेवी का नाम वोटर लिस्ट और राशन कार्ड में भी बदौर अपनी पत्नी के रूप में दर्ज करा रखा था। हालांकि साल 2002 में हुए सरपंच चुनाव में एक प्रत्याशी कुंजबिहारी चौधरी ने वोटर लिस्ट से श्रीदेवी का नाम हटवा दिया था। जिसको लेकर उन्होंने विरोध भी किया था।
श्रीदेवी से मिलने का था जुनून
ओपी मेहरा ने बताया कि वह श्रीदेवी के लिए दो बार घर से भागे वे श्रीदेवी को 20 साल की उम्र से ही बेहद चाहते हैं। जब पहली बार उनकी फिल्म देखी तो उनके दीवाने हो गए और मन ही मन उन्हें अपनी पत्नी मानने लगे। वे उनसे मिलने के लिए 1990 में दो बार घर से पैसे चुराकर मुंबई पहुंच गए थे। लेकिन, निराश लौट आए।श्रीदेवी की मौत के बाद वह अब लोगों से कर रहे हैं कि मेरी पत्नी मुझे छोड़कर चली गई है।
sridevi fan
बोनी ने तोड़ा दिल
ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि सन् 1988 से 1996 के बीच उन्हें कई बार श्रीदेवी की बहुत याद आती थी, तो वे लव लेटर लिखने बैठ जाते थे। वे इस दौरान तीन हजार से ज्यादा लव लेटर उन्हें लिख चुके हैं, जिसमें ज्यादातर प्यार का इजहार और शादी का आग्रह ही था। लेकिन बोनी ने दिल तोड़ दिया मेहरा बताते हैं कि 1996 में उनका दिल उस समय टूट गया था, जब बोनी कपूर ने श्री देवी से शादी कर ली थी। इसके बाद से ही उन्होंने लव लेटर लिखना बंद कर दिया था। लेकिन, मेहरा मन ही मन श्रीदेवी को अपनी पत्नी मानते रहे।

Hindi News / Gwalior / दहला बॉलीवुड : श्रीदेवी की मौत के बाद आई अब तक की सबसे बड़ी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो