scriptपहले पति और अब बच्चे ने छोड़ा साथ, रोते हुए मां बोली अब कौन मागेंगा चॉकलेट के पैसे | Son's death in front of mother in gwalior | Patrika News
ग्वालियर

पहले पति और अब बच्चे ने छोड़ा साथ, रोते हुए मां बोली अब कौन मागेंगा चॉकलेट के पैसे

बच्चे को डूबता देख दो घंटे तक नाला खंगालते रहे लोग

ग्वालियरFeb 10, 2020 / 03:18 pm

monu sahu

Son's death in front of mother in gwalior

पहले पति फिर बेटे की हुई मौत, मां बोली अब कौन मागेंगा चॉकलेट के पैसे

ग्वालियर। खेलते समय बॉल स्वर्ण रेखा नाले में गिर जाने पर उसे उठाने गया सात साल का मासूम डूब गया। बेटे का शव देखते ही मां और नानी दोनों बदहवास हो गईं। शहर के कोटावाला मोहल्ला,ग्वालियर में रहने वाली सुनीता श्रीवास्तव का बेटा अभय उर्फ रचित (7) रविवार को घर से करीब दो सौ मीटर दूर क्रिकेट खेलते समय बॉल स्वर्ण रेखा नाले में गिर जाने पर उसे उठाने गया 7 साल का मासूम डूब गया। नाले में पानी का बहाव तेज होने की वजह से करीब आधा किलोमीटर तक वह बह गया। उसकी जान बचाने के लिए लोग नाले में कूदे, लेकिन उसे जिंदा बाहर नहीं निकाल पाए।
इकलौते बेटे की मौत से मां और बुजुर्ग नानी बदहवास हो गईं। उसके साथ खेलने वाले बच्चे मासूम भी उसे डूबता देखकर डरकर भाग गए। पुलिस दोनों दोस्तों को ढूंढ रही है जिससे पता चले कि घटना कैसे हुई। अभय के पिता दिनेश का करीब सात साल पहले सड़क हादसे में निधन हो चुका है। सुनीता बेटे को पालने के लिए मायके में मां विमला के साथ रहती है। बेटे और अपनी गुजर बसर के लिए मालनपुर में नौकरी करती हैं। अभय कक्षा दो का छात्र था। रविवार को अवकाश था इसलिए सुबह करीब 9.30 बजे घर से बाहर खेलने गया था। उसे मोहल्ले वालों ने दो हमउम्र लड़कों के साथ खेलते देखा था। दोपहर करीब दो बजे पता चला कि अभय नाले में डूब गया है।
Son's death in front of mother in gwalior
दलदल और पानी गहरा था
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया बच्चे कोटा वाला मोहल्ला से करीब 200 मीटर की दूरी पर नाले किनारे मैदान में खेल रहे थे। उस दौरान उनकी बॉल नाले में चली गई। अभय बॉल उठाने गया। जिस जगह पर बॉल गिरी वहां काफी पानी और बहाव है। अभय गहराई में से बॉल उठाने की कोशिश में डूब गया। तेज बहाव में बहता चला गया। उसे डूबता देखा तो दोनों दोस्त भी घबरा गए। दोनों ने उसे बचाने के लिए शोर मचाया फिर डरकर वहां से भाग गए।
मंत्री पहुंचे अस्पताल, पीडि़ता को ढांढस बंधाया
हादसे का पता चलने पर खाद्य मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर भी शव परीक्षण गृह पहुंच गए। लोगों ने बताया कि सुनीता और विमला का सिर्फ अभय ही सहारा था। सुनीता के पति और पिता दोनों का निधन हो चुका है। उनकी माली हालत भी खराब है। पीडि़त परिवार को मंत्री तोमर ने रेडक्रॉस से मौके पर पहुंचकर 4 लाख की आर्थिक दिलाने का भरोसा दिलाया।
Son's death in front of mother in gwalior
बच्चा हाथ पकड़ता इससे पहले डूब ही गया
जैसा कि प्रत्यक्षदर्शी आशीष चौहान ने पत्रिका को बताया कि घर पर निर्माण कार्य चल रहा है मजदूर काम कर रहे थे। अभय के डूबने पर उसके साथियों ने शोर मचाया तो मजदूरों की उस पर नजर पड़ी। उन्होंने बताया कि बच्चा डूब रहा है तो उसे बचाने के लिए मैं नाले में कूद गया। अभय को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन उसका हाथ छू पाया था कि वह गोता खा गया। उसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक उसे नाले में ढूंढा लेकिन उसका पता नहीं चला। फिर फायर बिग्रेड और पुलिस को भी कॉल किया। उसके बाद काफी तलाशा लेकिन उसे जिंदा नहीं बचा सके।
अब कौन मांगेगा चॉकलेट के लिए पैसे
अभय के नाले में डूबने का पता चलने पर नानी विमला और मां सुनीता रोती बिलखती मौके पर पहुंची। उस समय तक लोग अभय को बचाने के लिए नाले में कूद चुके थे। करीब दो घंटे से ज्यादा तक नाले की सर्चिंग में मेदाई मोहल्ले के पास बगिया किनारे अभय का शव पानी के अंदर दलदल में फंसा मिला। लोग उसे निकाल कर बाहर लाए तो बेटे का शव देखकर मां और नानी दोनों बदहवास हो गईं। विमला का कहना था कि अभय रोज उनसे टॉफी के लिए पांच रुपए मांगता था। अब कौन उनसे पैसा मांगेगा।

Hindi News / Gwalior / पहले पति और अब बच्चे ने छोड़ा साथ, रोते हुए मां बोली अब कौन मागेंगा चॉकलेट के पैसे

ट्रेंडिंग वीडियो