ग्वालियर

स्मार्ट सिटी बस … 9 मीटर से घटकर 6.5 मीटर कर दी लंबाई, जानिए क्यों

शहर में शुरू की गई सिटी बस योजना ढर्रे पर नहीं आ रही है। बस कहीं भी जाम में फंस जाती है यहां तक कि टर्न लेते समय भी दिक्कत हो रही थी। जिसके चलते बस के साइज को कम किया गया है और सीटों की संख्या जो कि पहली वाली बस में 32 थी वह घटकर 25 रह गई है।

ग्वालियरFeb 04, 2020 / 12:41 am

रिज़वान खान

स्मार्ट सिटी बस … 9 मीटर से घटकर 6.5 मीटर कर दी लंबाई, जानिए क्यों

ग्वालियर. शहर में शुरू की गई सिटी बस योजना ढर्रे पर नहीं आ रही है। बस कहीं भी जाम में फंस जाती है यहां तक कि टर्न लेते समय भी दिक्कत हो रही थी। जिसके चलते बस के साइज को कम किया गया है और सीटों की संख्या जो कि पहली वाली बस में 32 थी वह घटकर 25 रह गई है। इसके बाद भी सिटी बस को लेकर शहरवासी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। आलम यह है कि किसी में 5 तो किसी में 7 सवारी ही बैठी रहती हैं।
शहर में स्मार्ट सिटी द्वारा 2018 में सिटी बस सेवा की शुरूआत की थी। जिसके तहत 16 बसें शहर में 32 सीटर चलाई जाना थीं। इसके तहत शुरू में जो बसें मंगाई गईं वह 32 सीटर ही थीं लेकिन यह बसें शहर में सही ढंग से चल ही नहीं पा रही थीं। डीडी नगर से इंदरगंज चौराहे तक पहले इन्हें चलाया गया था बाद में इसी रूट को महाराज बाड़ा तक कर दिया गया। इस दौरान कई जगहों पर सिटी बस जाम में फंस रही थीं।

अब 25 सीटर बसें आईं
शहर में ट्रैफिक की वजह से सही ढंग से बसों का संचालन नहीं हो पा रहा था। दरअसल जो सिटी बस 32 सीटर थीं उसकी लंबाई 9 मीटर की थी जिसके कारण चौराहों और तिराहों पर टर्न लेते समय भी समस्या हो रही थी। जिसे देखते हुए स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने ऑपरेटर से बसों का साइज कम करने के लिए कहा था। जिसके चलते बसों की लंबाई 9 मीटर से हटाकर 6.5 मीटर कर दी है और सीट की संख्या भी 25 रह गई है। हाल ही में जो 7 नई बसें आई हैं वह 25 सीटर ही हैं।

लंबाई कम होने से नहीं आएगी समस्या
सिटी बस ट्रैफिक के कारण जाम में फंस रही थीं, इसलिए इसकी लंबाई कम की है। पहले 32 सीट की बस थी जो कि अब 25 सीट की है। इसकी लंबाई कम है जिससे पहले जैसी समस्या नहीं हो रही है।
महीप तेजस्वी, सीईओ स्मार्ट सिटी

Hindi News / Gwalior / स्मार्ट सिटी बस … 9 मीटर से घटकर 6.5 मीटर कर दी लंबाई, जानिए क्यों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.