scriptसाली ने नहीं मानी बात, तो जीजा ने सरेआम कर दिया ये काम | Sister-in-law did not listen, then firing on sister-in-law | Patrika News
ग्वालियर

साली ने नहीं मानी बात, तो जीजा ने सरेआम कर दिया ये काम

एक जीजा अपनी साली पर इतना हक जमाता था कि उसे साली का किसी से बात करना भी अखरता था.

ग्वालियरAug 29, 2022 / 08:25 am

Subodh Tripathi

साली ने नहीं मानी बात, तो जीजा ने सरेआम कर दिया ये काम

साली ने नहीं मानी बात, तो जीजा ने सरेआम कर दिया ये काम

ग्वालियर. एक जीजा अपनी साली पर इतना हक जमाता था कि उसे साली का किसी से बात करना भी अखरता था, वह बार-बार साली को किसी से बात नहीं करने की हिदायत देता था, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसने सरेआम साली पर फायरिंग कर दी, ये तो अच्छा हुआ की गोली साली के कंधे में लगी, अन्यथा उसकी जान भी जा सकती थी।

बताया जाता है कि गोली साली के कंधे में लगी थी, जिससे उसकी जान बच गई। दिनदहाड़े गोली चलने से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई, पुलिस ने युवती के बयान पर जीजा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।

रिश्ते की आड़ में युवती पर बिना वजह का हक जमा रहे जीजा ने उसे दिनदहाड़े मुरार के बाजार में आकर गोली मार दी। सनकी दोपहर से कई फोन लगाकर उसकी लोकेशन ले रहा था। जब युवती ने उसे बताया कि वह पड़ोसी की बैट्री की दुकान पर बैठी है तो सुनकर जीजा और भडक़ गया। दो लोगों को साथ लेकर पहुंच गया। तमंचे से गोली मार दी। कारोबारी तो काउंटर लांघकर भाग गया। गोली युवती के कंधे मेे धंस गई।

गुलाबपुरी, मुरार में रहने वाली नेहा ने बताया रविवार शाम 5 बजे उसे सुरेन्द्र जाटव ने गोली मार दी। सुरेन्द्र छरेंटा, ऐंडोरी में रहता है। उसकी बहन के चचिया ससुर का बेटा है। रिश्ते में उसका जीजा है। रिश्ते की वजह से उस पर जबरिया हक जमाता है। उस पर नजर रखता है। रामकलां नगर, मुरार में प्रमोद उर्फ कुलदीप जाटव की बैट्री और ऑनलाइन की दुकान है। प्रमोद भी गुलाबपुरी में ही रहता है। इसलिए परिचित है। रविवार को उसकी दुकान पर आई थी। तब सुरेन्द्र का फोन आया। । पूछा कहां हो। जीजा को बताया प्रमोद की दुकान पर है। सुनकर वह भडक़ गया। उसने प्रमोद का मोबाइल नंबर मांगा। फिर दो लोगों को लेकर दुकान पर ही आ गया।

 

साली ने नहीं मानी बात, तो जीजा ने सरेआम कर दिया ये काम
चांटा मारा, बोला शटर गिराओ और गोली मार दी

नेहा ने पुलिस को बताया जीजा सुरेन्द्र गुस्से में दुकान पर आया। उनसे बोला तुम यहां क्या कर रही हो। पहले भी कई बार यहां आने से मना किया है। तुम्हे समझ में नहीं आ रहा है। फिर उसने गाल पर चांटा जड़ दिया। हरकत पर जीजा का विरोध किया तो उसने दोनों दोस्तों से कहा शटर बंद करो। फिर तमंचा निकाल कर तान दिया। उसके इरादे भांपकर जान बचाने के लिए भागी तो सुरेन्द्र ने गोली मार दी।

Hindi News / Gwalior / साली ने नहीं मानी बात, तो जीजा ने सरेआम कर दिया ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो