‘मौत का बुलावा’ आया तो उठकर चल दी बच्ची
घटना ग्वालियर के मोहना थाना इलाके की है जहां आगरा मुंबई हाइवे के किनारे बसे टीकला मोहल्ले की एक 2 साल की मासूम बच्ची की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना आज सुबह करीब 4 बजे की है। बताया जा रहा है कि बच्ची बीती रात अपने दादा-दादी के साथ आंगन में सो रही थी तभी अचानक उठकर वो घर से निकलकर हाइवे पर पहुंच गई और वहीं पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। रात करीब 3 बजे जब मासूम के पिता की नींद खुली तो माता-पिता के पास बच्ची को न देखकर उनने बच्ची की तलाश की, परिजन को अपहरण की आशंका भी थी लेकिन सुबह उजाला होने पर बच्ची की लाश घर से करीब 100 मीटर दूर हाइवे पर मिली।
देखें वीडियो-
सीसीटीवी में हाइवे पर जाती दिखी बच्ची
घटना से इलाके में सनसनी फैल गई, पुलिस भी रात में ही सूचना मिलने के बाद से बच्ची की तलाश में जुटी हुई थी जब सुबह पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें रात के वक्त बच्ची अकेले घर से निकलकर हाइवे पर जाती नजर आ रही है। बच्ची की मौत से उसके परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि जिस बच्ची की मौत हुई है उसके पिता का नाम संदीप प्रजापति और संदीप के भाई बलवीर प्रसाद टीकला मोहल्ले से पार्षद है।
देखें वीडियो-