ग्वालियर

जिला अस्पताल में बीमारी का नाम पूछा तो डॉक्टर बोला डिक्शनरी देखकर बताऊंगा

जिला अस्पताल में बीमारी का नाम पूछा तो डॉक्टर बोला डिक्शनरी देखकर बताऊंगा

ग्वालियरDec 31, 2018 / 06:39 pm

Gaurav Sen

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में शुरु हुई भर्ती प्रक्रिया, नियमों में हुआ बदलाव

शिवपुरी। जिला अस्पताल में ढर्रा सुधरने का नाम नहीं ले रहा। इसका उदाहरण शनिवार की रात को उस समय सामने आया, जब एक दंपती अपनी बेटी के सीने में दर्द होने पर उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जांच के बाद जब बीमारी का नाम दंपती ने पूछा तो डॉक्टर ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि डिक्शनरी में देखकर बताऊंगा। इतना ही नही डॉक्टर ने पर्चे पर जो दवा लिखी, उसे मेडिकल स्टोर वाला भी नहीं पढ़ सका। यानि इस दंपत्ति के पर्चा बनवाने के 20 रुपए भी चले गए और बेटी को उपचार भी नहीं मिल सका।

पुलिस कंट्रोल रूम के सामने बायपास रोड पर रहने वाले विवेक सक्सेना ने बताया कि मेरी छह साल की बेटी भूमिका के सीने में जब रात को दर्द उठा तो पत्नी के साथ बेटी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। यहां पर उन्होंने 20 रुपए का पर्चा बनवाया। बकौल विवेक व उनकी पत्नी, बेटी की जांच करने के बाद जब डॉक्टर से पूछा कि बीमारी क्या है, तो उन्होंने एटीपी जैसा कोई शब्द बताया। जब विवेक ने इस बीमारी का फुल फार्म व उसका साधारण भाषा में नाम पूछा तो डॉक्टर ने कहा कि इसका नाम मुझे भी पता नहीं है, डिक्शनरी में देखकर बताऊंगा।

इस दौरान डॉक्टर ने पर्चे पर कुछ दवा भी लिख दी। बीमारी का नाम पता न चलने से सक्सेना दंपती पहले से ही परेशान थे और जब वे दवा का पर्चा लेकर अस्पताल चौराहे के एक मेडिकल स्टोर पर पहुंचे तो वहां मेडिकल स्टोर वाले ने कहा कि इसमें कौन सी दवा लिखी है, मुझे समझ ही नहीं आ रहा। यानि डॉक्टर की लिखी दवा भी उस बच्ची को नहीं मिल सकी। बाद में मेडिकल स्टोर वाले ने तकलीफ देखकर अपने हिसाब से दवा दे दी। विवेक का कहना है कि हम तो इलाज की उम्मीद से जिला अस्पताल गए थे, लेकिन वहां तो हमारे 20 रुपए भी खर्च हो गए और इलाज के नाम कुछ नहीं मिला।

ऐसे कार्य समाज हित में नहीं
डॉक्टर का भगवान का रूप माना जाता है, ऐसे में यदि डॉक्टर इस तरह का व्यवहार मरीज व अटेंडर के साथ करेंगे तो उनकी छवि पर विपरीत असर पड़ेगा।

पता करेंगे क्यों किया डॉक्टर ने ऐसा व्यवहार
अस्पताल के डॉक्टर जेनरिक दवा लिखते हैं, जबकि मेडिकल स्टोर वाले ब्रांड के नाम से दवा समझ पाते हैं। फिर भी मैं पता करवाता हंू कि उस समय नाइट ड्यूटी में कौन था और पेशेंट के परिजनों से ऐसी बातचीत क्यों हुई?।
डॉ. पीके खरे, सिविल सर्जन जिला अस्पताल

Hindi News / Gwalior / जिला अस्पताल में बीमारी का नाम पूछा तो डॉक्टर बोला डिक्शनरी देखकर बताऊंगा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.