केन्द्रीय मंत्री सिंधिया रविवार को शाम करीब 4.15 बजे स्टेडियम पहुंचे और सबसे पहले यहां बनकर तैयार इंडोर पिच का निरीक्षण किया। उन्होंने पिच के संबंध में जानकारी ली। एमपीसीए के सीईओ रोहित पंडित ने बताया, यह पूरी तरह से तैयार है और यह सेंट्रल एसी होगा। इसके बाद वे साउथ एंड स्थित बिल्डिंग का निरीक्षण करने पहुंचे और निर्माण से संतुष्ट दिखे। इस दौरान जीडीसीए के अध्यक्ष प्रशांत मेहता ने बताया, दर्शकों को बिल्डिंग के ऊपर तक जाने के लिए अभी चार फ्लोर तक लिफ्ट की व्यवस्था है, जिसको बढ़ाकर टॉप फ्लोर तक की जाएगी।
भगवा कर दो पूरी बिल्डिंग को… निरीक्षण के दौरान बिल्डिंग पर कौन सा कलर बेहतर किया जाएगा इस संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान सिंधिया ने कहा, बिल्डिंग को भगवा कर दो। हालांकि बाद में उन्होंने लाइट कलर करने की सलाह दी। ठेकेदार ने नीला और पीला कलर का प्रजेटेंशन दिया, लेकिन दोनों कलर से वे संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने ठेकेदार से लाइट कलर करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, दोबारा प्रजेटेंशन मुझे वाट्सऐप करो, फिर मैं फाइनल करूंगा। निरीक्षण के दौरान जीडीसीए सचिव संजय आहूजा, निर्भय बाकलीवाल, रवि पाटनकर, संजीव अग्रवाल, आशीष प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।