bell-icon-header
ग्वालियर

चुनी पीना की दुकान से 110 लीटर घी, डिटर्जेंट और रिफाइंड तेल जब्त

ड्रमों में भरे घी के नकली होने की आशंका अधिकारियों ने जताई है। इसके सैंपल की जांच कराई जाएगी।

ग्वालियरJul 31, 2019 / 01:30 am

Rahul rai

चुनी पीना की दुकान से 110 लीटर घी, डिटर्जेंट और रिफाइंड तेल जब्त

ग्वालियर। मुरार छावनी क्षेत्र में एमएच चौराहे पर स्थित श्री राम चुनी पीना भंडार पर नकली घी बनाने का सामान मिला है। दुकान से दो ड्रम घी, डिटर्जेंट, रिफाइंड तेल, गैस भट्टी, सहित अन्य सामान जब्त किया गया है। ड्रमों में भरे घी के नकली होने की आशंका अधिकारियों ने जताई है। इसके सैंपल की जांच कराई जाएगी।

मुरार तहसीलदार नरेश गुप्ता को किसी ने सूचना दी थी कि एमएच चौराहे पर विनोद पाल निवासी निबुआपुरा द्वारा चुनी पीना की दुकान के बगल में डेयरी चलाई जा रही है। चुनी पीना की दुकान में नकली घी रखा गया है और घी बनाया भी जाता है। इस पर तहसीलदार अचानक दुकान पर पहुंचे और पूछताछ शुरू की तो दुकानदार हड़बड़ा गया। इसके बाद अंदर तलाशी ली गई तो संदेहास्पद घी और अन्य सामान मिला, जिसे जब्त कर तहसीलदार ने पंचनामा बनवाकर प्रकरण दर्ज कराने की कार्रवाई की।
 

यह सामग्री हुई जब्त
-एक 80 लीटर के प्लास्टिक ड्रम और एक 30 लीटर के प्लास्टिक ड्रम में घी भरा था।

-एक टीन में सोयाबीन रिफाइंड तेल मिला।
-एक किलोग्राम लिक्विड डिटर्जेंट का डिब्बा मिला है।
– तीन घरेलू गैस सिलेंडर, एक चूल्हा और गैस भट्टी मिली है।
कार्रवाई की जा रही है

 

-सूचना मिली थी जिसके आधार चुनी पीना की दुकान पर पहुंचे थे, दुकान पर दो ड्रम में घी रखा मिला है, इसके अलावा रिफाइंड तेल, डिटर्जेंट, गैस भट्टी, घरेलू गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान मिला है। जब्ती के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
नरेशचंद्र गुप्ता, तहसीलदार मुरार

Hindi News / Gwalior / चुनी पीना की दुकान से 110 लीटर घी, डिटर्जेंट और रिफाइंड तेल जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.