बता दें कि हिन्दू महासभा, संकल हिन्दू समाज और हिंदूवादी नेता लगातार इस मैच का विरोध कर रहे हैं। बुधवार को गांधी जयंती के मौके पर भी इस मुकाबले के विरोध में प्रदर्शन देखने को मिला था। ग्वालियर में आज से दोनों देशों की खिलाड़ियों के बीच प्रैक्टिस सेशन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और दोनों देशों के खिलाड़ी यहां पहुंच चुके हैं । 6 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच टी 20 मुकाबला खेला जाएगा।
कलेक्टर ने लगाया प्रतिबंध
भारत-बांग्लादेश टी 20 मुकाबले के बीच किसी भी तरह की बड़ी घटना को रोकने के कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान ने बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी है। मैच के खत्म होने तक क्रिकेट स्टेडियम समेत किरण पैलेस, रेडिसन होटल की 200 मीटर के दायरे में किसी भी तरह कि ज्वलनशील पदार्थ पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इन सब पर लगा प्रतिबंध
- सोशल मीडिया पर क्रिकेट मैच से संबंधित भड़काऊ पोस्ट पर लगी रोक
- धार्मिक भावनाओं के ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट व बयान और प्रतिबंध
-भड़काऊ पोस्ट को बढ़ावा देने के लिए लाइक करना या उसे फॉरवर्ड करना भी अपराध के दायरे में शामिल - मैच संबंधित भड़काऊ पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स, झंडे पर रोक
क्या है धारा 163
बता दें कि बीएनएस की धारा 163 के तहत पांच या उससे अधिक लोग एक साथ कहीं पर भी इकट्ठा नहीं हो सकते। इसके आलावा जुलूस या प्रदर्शन, जनसभा, नुक्कड़ सभा बिना अनुमति के नहीं की जा सकती है।