ग्वालियर

अब ग्वालियर में भी खंगाली जा रहीं एसडीएम की हत्या करने वाले पति मनीष शर्मा की करतूतें

डिंडौरी की एसडीएम निशा नापित की हत्या करने वाले पति मनीष शर्मा की करतूतें अब ग्वालियर में भी खंगाली जा रही हैं, जानें हत्यारे के ग्वालियर से कनेक्शन की कहानी…

ग्वालियरJan 30, 2024 / 12:21 pm

Sanjana Kumar

डिंडौरी की एसडीएम निशा नापित की हत्या करने वाले पति मनीष शर्मा की करतूतें अब ग्वालियर में भी खंगाली जा रही हैं। क्योंकि हत्यारा ग्वालियर का रहने वाला है। यहां दो शादियां करने के बाद कुंआरा बनकर एसडीएम नापित का पति बना था। उसने और कितने जुर्म किये हैं उनकी गिनती की जा रही है। डिंडौरी में एसडीएम निशा नापित की हत्या में नए खुलासे हो रहे हैं। उनकी हत्या करने वाला पति मनीष शर्मा ग्वालियर के कु्हरपुरा का रहने वाला और भाजपा नेता का भाई है।

उत्तराधिकारी नहीं बनाया तो मार दिया

एसडीएम निशा को शादी के बाद मनीष की हरकतों का पता चला तो उन्होंने मनीष को अपनी संपति का वारिस बहन और उसके बेटे को बनाया तो मनीष ने तकिए से एडीएम पत्नी का मुंह दबाकर उनकी हत्या कर दी।

बैक ग्राउंड की तलाश

एसडीएम की हत्या के आरोपी मनीष शर्मा का अब ग्वालियर ताल्लुक खंगाला जा रहा है। क्राइम ब्रांच और सिरोल पुलिस इसमें जुटी है। मनीष का ग्वालियर में किन लोगों से संबंध है। यहां उसने क्या अपराध किए हैं। उसका यहां कब आना जाना रहा है। इन बिदुंओं की पुलिस पड़ताल कर रही है।

परिवार तोड़ चुका है नाता

हालांकि परिवार से हत्यारोपी ताल्लुक खत्म कर चुका है। उसने डिंडौरी पुलिस के सामने अपनी करतूतों का खुलासा किया है ग्वालियर में रहते हुए उसकी दो शादियां हुई है। पहली पत्नी को शादी के छह महीने बाद ही तलाक दे दिया था। घर छोड$कर डीबी सिटी में रहा। यहां दूसरी शादी की दो बेटियों का पिता बना। इस दौरान उसने मेट्रोमोनियल साइट पर खुद को कुंआरा और आर्किटेक्ट बताकर एसडीएम निशा नापित को झांसे में लिया। उनसे शादी की।

ये भी पढ़ें : सरपंच की हत्या, गांव में घर-घर जलाने वालों की गिरफ्तारी पर अड़े बेघर परिवारों ने नहीं खाया खाना, पढ़ें पूरा मामला
ये भी पढ़ें : मिस्टर एमपी ग्वालियर के राजीव साहू तो मिस्टर मुरैना बने अमित

Hindi News / Gwalior / अब ग्वालियर में भी खंगाली जा रहीं एसडीएम की हत्या करने वाले पति मनीष शर्मा की करतूतें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.