ग्वालियर

बड़ी खबर : कोलारस उपचुनाव से पहले सिंधिया और सीएम शिवराज में घमासान, BJP को लग सकता है बड़ा झटका!

मुख्यमंत्री व उनके मंत्रियों ने 14 साल में एक भी बार अपनी शक्ल नहीं दिखाई, वे अब गांव-गांव घूम रहे हैं

ग्वालियरFeb 16, 2018 / 08:15 pm

monu sahu

Scindia

ग्वालियर। कोलारस उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान में अब महज एक सप्ताह शेष रह गया है। दोनों दलों ने अपनी पूरी ताकत मतदाता को रिझाने में झोंक दी। गुरुवार को भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गांव-गांव में सभाएं करने पहुंचे। वहीं कांग्रेस की ओर से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमान संभाली है। दोनों ही दलों के दिग्गजों ने कभी प्रत्यक्ष तो कभी अप्रत्यक्ष रूप से दोनों पर कटाक्ष किया। सिंधिया ने क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की दुहाई दी,तो सीएम ने क्षेत्र में विकास के लिए एक मौका देने की अपील की। सिंधिया ने कहा कि जिस मुख्यमंत्री व उनके मंत्रियों ने 14 साल में एक भी बार अपनी शक्ल नहीं दिखाई, वे अब गांव-गांव घूम रहे हैं। वहीं सीएम ने कहा कि आपके सांसद इस क्षेत्र में विकास नहीं चाहते और वे आमजन को आगे बढऩे से भी रोक रहे हैं।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : सिंधिया ने उज्जैन के राजा महाकाल और अपने पूर्वजों को लेकर कही ऐसी बात,BJP पर पड़ेगा भारी



वहीं कोलारस उपचुनाव बड़ा ही रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। जिस पर मध्यप्रदेश के अलावा देश के लोगों की नजरे टिकी हुई हैं। गुरुवार को कोलारस में आम सभाएं लेने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रचार के बाद भोपाल जाने की बजाय एकाएक शिवपुरी में ही रुक गए। सीएम ने शहर के टूरिस्ट विलेज में रुककर स्थानीय नेताओं के साथ चर्चा कर आगामी रणनीति तैयार करने की बात कही। कोलारस उपचुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री न केवल बेहद चिंतित हैं, बल्कि वे अपने मंत्रियों के अलावा उन सभी लोगों से मिलने में भी कोई परहेज नहीं कर रहे, जो भाजपा को वोट दिलवा सकें।
यह भी पढ़ें

विधानसभा चुनाव से पहले बुआ-भतीजे की किस्मत दांव पर! ये चुनाव करेगा भाग्य का फैसला



सीएम अचानक शिवपुरी के टूरिस्ट विलेज में रुक गए तथा देर रात तक मंत्रियों के अलावा वोटों का भरोसा दिलाने वाले लोगों से मेल-मुलाकात करते रहे। शुक्रवार की सुबह सीएम ने सभी मंत्रियों से दूसरे चरण की बैठक ली तथा इसके बाद कोलारस विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले विभिन्न समाजों के प्रमुखों के साथ चर्चा की। इस दौरान सीएम ने बूंद-बूंद से मटका भरने के अलावा चौपाई तक सुनाई। इन हालातों को देखकर लगता है कि दोनों ही दल भले ही विकास की बातें कर रहे हों, लेकिन उनकी निगाह जातिगत वोटरों के आंकड़े पर है।
यह भी पढ़ें

कोलारस उपचुनाव से पहले यह है बड़ा प्लान,देश की नजरें टिकी CM शिवराज और सिंधिया पर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार की रात को टूरिस्ट विलेज पहुंचे, तो वहां पर उनसे मिलने वालों की कतार लग गई। पहले तो उन्होंने प्रभारी मंत्री रुस्तम सिंह व नरोत्तम मिश्रा के साथ चर्चा की और इसके बाद आने वाले लोगों से एक-एक कर मिलते रहे। लोगों से मुलाकात कराने की जिम्मेदारी कोलारस उपचुनाव के प्रभारी बनाए गए रामेश्वर शर्मा ने निभाई।
Scindia Statement on BJP
सीएम शिवराज बोले सांसद नहीं चाहते विकास
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोलारस-बदरवास के ग्राम भैरो की राई, मेघोनाबड़ा,मुढ़ैरी,देहरदागणेश व खरई में सभा को संबोधित किया। तथा खरई से रथ पर सवार होकर पड़ोरा-सेसई तक रोड-शो किया। सीएम ने सभाओं में सांसद सिंधिया से यह पूछे सवाल। मेरे लिए जनता की सेवा भगवान की पूजा है,वो मैं कर रहा हूं। लेकिन कांग्रेस ने इस क्षेत्र में 50 साल में कुछ भी नहीं किया। मैं आपसे केवल पांच माह मांग रहा हूं,फिर देखना ऐसा विकास करूंगा कि आसपास वाले भी देखेंगे। आपके यहां के सांसद जब केंद्र में उद्योग मंत्री थे,तो वे अपने इस क्षेत्र में क्यों कोई उद्योग लेकर नहीं आए? ताकि यहां के युवाओं को रोजगार मिलता।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : देश के फौजियों से जुड़ी है यह महत्वपूर्ण खबर,पढ़कर आप भी रह जाएंगे भौच्चके

हरीपुर से लालपुर की जिस सड़क की मांग यहां के प्रभारी मंत्री रुस्तम सिंह कर रहे हैं, तो क्या कांगे्रस ने यहां सड़क तक नहीं बनवाईं। यहां सिंध नदी है,अभी तक कांगे्रस के लोगों ने यहां पर स्टॉप डैम क्यों नहीं बनवाए? हमने पिछले तीन माह में जो विकास कार्य किए हैं, वो तो ट्रेलर है,पूरी फिल्म देखनी है तो अगले पांच महीने दे दो। हमें भी अपने दिल की इस क्षे्रत्र में कर लेने दो। पांच माह में यदि हमारा काम पसंद आए तो परमानेंट कर देना,नहीं तो अगले चुनाव में हमें हटा देना। आज मैं कोई घोषणा नहीं कर सकता,क्योंकि कांग्रेस के सांसद व उनके नेता हमारी शिकायतें कर रहे हैं। लेकिन 28 फरवरी को परिणाम है और उसके बाद शिवराज व रुस्तम सिंह हैं।
यह भी पढ़ें

प्रेमी ने पहले GF को भगाया फिर पति को जिंदा जलाकर दी ऐसी मौत,वीडियो में देखें पूरा माजरा



दिल-दिमाग से सोचना और चुनाव में चेहरा मत देखना, विकास को देखना। क्योंकि यदि आपने विकास को नकार दिया तो फिर लोगों का विकास से भरोसा उठ जाएगा। बाबा भारती व डाकू खडग़ सिंह की कहानी सुनाते हुए कहा कि जब डाकू ने दया का पात्र बनकर बाबा भारती का घोड़ा छीन लिया था,तो बाबा भारती ने उस डाकू से कहा था कि यह बात किसी को मत बताना,नहीं तो लोगों को दया के पात्र लोगों से भरोसा उठ जाएगा और फिर कोई ऐसे जरूरतमंदों की मदद नहीं कर पाएगा।
Scindia Statement on BJP
जिन्होंने 14 साल शक्ल नहीं दिखाई, अब घूम रहे गांव-गांव : सिंधिया
कोलारस व बदरवास के ग्राम भड़ौता, अम्हारा, बामौरकलां व अटलपुर में चुनावी सभाओं को सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभाओं को संबोधित किया। सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज पर कटाक्ष करते हुए कुछ सवाल दागे। एक सप्ताह पूर्व कोलारस के विधानसभा क्षेत्र के ग्राम साखनोर में कर्ज में दबे कृषक चरन जाटव ने आत्महत्या कर ली। उसके घर पत्नी व बच्चों के आंसू पोंछने मैं गया, लेकिन सीएम उसके घर क्यों नहीं गए।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: भारत में मिला तेल का भण्डार,सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम!



जब बदरवास में ट्रेन का एक्सीडेंट हुआ था,तब मैं संसद में था। लेकिन जैसे ही मुझे सूचना मिली तो मैने वहां से संबंधित मंत्री से चर्चा कर सहायता भेजी तथा बाद में मृतकों के परिजनों के आंसू पोंछने गया। तब सीएम क्यों नहीं पहुंचे। कोलारस के जिन गांवों में 14 साल में सीएम ने अपना चेहरा नहीं दिखाया,एक भी विकास कार्य नहीं कराया,वे अब गांव-गांव व घर-घर दस्तक दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें

350 साल पुराना किला जिसके दरवाजे से आज भी टपकता हैं खून!,पढि़ए किले की अनसुनी कहानी

पिछले दो माह से पूरा कैबिनेट ही कोलारस क्षेत्र में घूम रही है। मैं आपके साथ खुशी में भले ही शामिल न हो पाया हूं,लेकिन जब भी कोई विपदा या दुख आप लोगों पर आया तो सिंधिया परिवार का यह मुखिया आपके बीच उस दुख को बांटने पहुंचा। क्या सीएम व उनके मंत्री कभी आपके बीच आए। प्रदेश में किसान परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है और शासन व प्रशासन मस्ती में है।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर- होटल में पुलिस की रेड, पर्दे की आड़ में आपत्तिजनक कंडीशन में बैठा था कपल, वीडियो में देखें पूरा मामला



आपके क्षेत्र में जो विकास हुआ है,वो मैंने करवाया। मैं जब भी आपके गांव में आया, तो कभी खाली हाथ नहीं आया। लेकिन भाजपा ने एक कील तक यहां विकास के नाम पर नहीं लगाई। रामसिंह यादव ने अपना पूरा जीवन आप लोगों की सेवा के लिए दिया और उन्होंने विधानसभा में आपकी सभी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया,लेकिन सरकार ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग,कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो



गुड़ा गांव में सिंधिया ने आदिवासी समाज के लोगों से कहा कि इस सरकार ने आपको पट्टे की जमीन से खदेड़ दिया है,यह सरकार गरीबों की नहीं है।मैंने कोलारस क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा दिया। सात गांव में विद्युत सब स्टेशन बनवाए, तालाब बनवाए। भाजपा ने 14 साल में एक भी काम नहीं किया।

Hindi News / Gwalior / बड़ी खबर : कोलारस उपचुनाव से पहले सिंधिया और सीएम शिवराज में घमासान, BJP को लग सकता है बड़ा झटका!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.