सिंधिया महल में होगा लंच
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, हवाई अड्डे से पहले वो सिंधिया के जयविलास पैलेस म्यूजियम देखने के लिए पहुंचेंगी। यहां वो करीब सवा घंटे रुकेंगी। इस दौरान करीब 1 बजे वो सिंधिया परिवार के साथ लंच भी करेंगी। बताया गया है कि ये विशेष कार्यक्रम प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के ट्रस्ट की ओर से रखा गया है। इस दौरान युवाओं से मराठा गैलरी में राष्ट्रपति संवाद करेंगी।
यह भी पढ़ें- फिल्मी स्टाइल में दीवार तोड़ते हुए पलटा ट्रक, फिर खुद ही सीधा भी हो गया, हैरतअंगेज वीडियो वायरल
अलग-अलग इलाकों के खास व्यंजनों का लुत्फ लेंगी राष्ट्रपति
उनके विशेष खाने के लिए अनेक बावर्ची देश के अवग अलग शहरों से बुलाए गए हैं। व्यंजन बनाने वाले बावर्चियों को खास आदेश है कि, किसी भी व्यंजन में अदरक, लहसुन, प्याज, काला नमक और चाट मसाला नहीं डाला जाएगा। यह ध्यान में रखते हुए की राष्ट्रपति सिर्फ सात्विक भोजन ही करती हैं, हर व्यंजन को खास बनाया जा रहा है। खाने की विशेष बात ये है कि, इसमें महाराष्ट्र, ओडिशा और नेपाल के कई विशेष व्यंजन तैयार किए जाएंगे।
पहले भी 6 राष्ट्रपतियों का स्वागत कर चुका है जय विलास पैसेल
ये कोई पहली बार नहीं, जब जय विलास पैलेस किसी राष्ट्रपति की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले भी भारत के 6 राष्ट्रपतियों का यहां स्वागत किया जा चुका है। इनमें डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, ज्ञानी ज़ैल सिंह, शंकरदयाल शर्मा, डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम और प्रतिभा पाटिल का भी सिंदिया परिवार स्वागत कर चुका है।
ABV IIITM के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू कल 13 जुलाई को ग्वालियर में ABV IIITM यानि अटल बिहारी वाजपेयी इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलोजी एंड मैनेजमेंट के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए ग्वालियर आ रही हैं।
प्रोटोकॉल के तहत किए जा रहे इंतजाम
बता दें कि, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को ग्वालियर के एक दिवसीय दौरे पर आ रही हैं। राष्ट्रपति की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए एक तरफ तो जिला प्रशासन पुख्ता इंतजाम करने में जुटा हुआ है, जिसमें राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर प्रोटोकॉल के तहत विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तैयारियों को लेकर पल पल का अपडेट ले रहे हैं। साथ ही, समय समय पर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दे रहे हैं।