ग्वालियर

बेस्ट बैंड मेजर का अवॉर्ड लेकर लौटे सिंधिया फोर्ट स्कूल के वैभव, इन्हें दिया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’

सिंधिया स्कूल किला, ग्वालियर का ब्रास बैंड नई दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री रैली में भाग लेकर सोमवार को ग्वालियर लौटा। इस वर्ष सिंधिया स्कूल बैंड सैनिक स्कूल कपूरथला उत्तर पूर्वी बंद व बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी के बैंड के साथ कदम से कदम मिलाकर चला…

ग्वालियरJan 30, 2024 / 09:17 am

Sanjana Kumar

सिंधिया स्कूल किला, ग्वालियर का ब्रास बैंड नई दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री रैली में भाग लेकर सोमवार को ग्वालियर लौटा। इस वर्ष सिंधिया स्कूल बैंड सैनिक स्कूल कपूरथला उत्तर पूर्वी बंद व बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी के बैंड के साथ कदम से कदम मिलाकर चला। वैभव अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ बैंड मेजर का पुरस्कार दिया गया। बैंड मेजर वैभव अग्रवाल के नेतृत्व में 45 सदस्यों के इस दल ने 5 जनवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को और 9 जनवरी को भारतीय सेवा के प्रमुख जनरल मनोज पांडे को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया।

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत ‘हॉर्स शो’ में भी बैंड प्रदर्शित किया। 27 जनवरी को प्रधानमंत्री रैली में बैंड ने अपना अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए इसमें प्रशंसनीय रूप से भाग लिया। बेहतर प्रदर्शन के लिए एनसीसी की ओर से वैभव अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ बैंड मेजर का पुरस्कार भी दिया गया। ङ्क्षसधिया स्कूल के प्रधानाचार्य अजय ङ्क्षसह ने बताया, इस बैंड ने अपनी शुरुआत 1973 में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर की थी। पहले इसमें पाइप बैंड था लेकिन बाद में 2005 से ब्रास बैंड गणतंत्र दिवस परेड में लगातार भाग लेता रहा है।

ये भी पढ़ें : राम आएंगे…की गायिका स्वाति मिश्रा के सुरों से सजेगा ‘लोकरंग’
ये भी पढ़ें : सिंधिया के क्षेत्र में सीएम का पहला रोड शो, क्या लोकसभा चुनाव की है तैयारी!

Hindi News / Gwalior / बेस्ट बैंड मेजर का अवॉर्ड लेकर लौटे सिंधिया फोर्ट स्कूल के वैभव, इन्हें दिया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.