ग्वालियर

Holiday: भारी बारिश से हाहाकार, 12 सितंबर को स्कूलों में छुट्टी घोषित, जारी हुआ आदेश

Holiday: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी, जाते-जाते मेहरबान हुए मानसून ने ग्वालियर में भी लगाई बारिश की झड़ी, भारी बारिश के कारण कलेक्टर ने स्कूलों में घोषित किया अवकाश

ग्वालियरSep 11, 2024 / 05:35 pm

Sanjana Kumar

Holiday: बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के असर से मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार दोपहर को शुरू हुआ बौछारों का दौर बुधवार को भी जारी रहा। वहीं मौसम विभाग ने जिले में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद कलेक्टर ने यहां 12 सितंबर गुरुवार को सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है।
ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस संदर्भ का नोटिस जारी कर दिया है, इसके मुताबिक भारी बारिश के कारण जिले की सभी आंगनबाड़ियों के साथ ही नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।

केवल बच्चों को मिली छुट्टी

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी अलग-अलग आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि यह छुट्टी केवल बच्चों के लिए होगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, और सभी शिक्षक अपने कर्तव्यों पर उपस्थित रहेंगे।

एक बार फिर मानसून मेहरबान, 2 साल बाद तिघरा बांध के गेट खोले गए

जाते-जाते ग्वालियर पर मेहरबान हुए मानसून के कारण घाटीगांव स्थित कैचमेंट एरिया में जबरदस्त बारिश का दौर जारी है। इसके कारण बुधवार को तिघरा बांध का जल स्तर 739 फीट पर पहुंच गया।
बांध के ओवरफ्लो होने के कारण दोपहर में बांध के 6 गेट खोले गए और अतिरिक्त पानी बांध से छोड़ दिया गया। बता दें कि इससे पहले सात अक्टूबर 2022 को यानी 2 साल पहले तिघरा बांध के गेट खोले गए थे।

ये भी पढे़ं:

IMD Alert in MP: शिवपुरी में भारी बारिश से बाढ़, 4 लोगों का रेस्क्यू, 96 घंटे लगातार बारिश का Orange अलर्ट

संबंधित विषय:

Hindi News / Gwalior / Holiday: भारी बारिश से हाहाकार, 12 सितंबर को स्कूलों में छुट्टी घोषित, जारी हुआ आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.