ग्वालियर

हाथ मिलाने के बजाए नमस्ते करें

वुमन एम्पॉवरमेंट क्लब की ओर से कोरोना वायरस जागरुकता अभियान चलाया गया, जिसमें क्लब के सभी सदस्यों को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता तारा शाह ने की। इस अवसर पर तृप्ति प्रधान और शशि सिंह ने बताया कि हम हर विषम परिस्थिति से लड़ सकते हैं, जरूरत है अवेयरनेस की।

ग्वालियरMar 18, 2020 / 11:59 pm

Harish kushwah

हाथ मिलाने के बजाए नमस्ते करें

ग्वालियर. वुमन एम्पॉवरमेंट क्लब की ओर से कोरोना वायरस जागरुकता अभियान चलाया गया, जिसमें क्लब के सभी सदस्यों को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता तारा शाह ने की। इस अवसर पर तृप्ति प्रधान और शशि सिंह ने बताया कि हम हर विषम परिस्थिति से लड़ सकते हैं, जरूरत है अवेयरनेस की। उन्होंने बताया कि बचाव के लिए कोरोना को रोकने के लिए हम सरसो के तेल की मालिश करें और नमक के पानी को घोल बनाकर शरीर पर लगाएं। अदरक और लहसुन का सेवन करें। हाथ मिलाने के बजाए नमस्ते करें। कार्यक्रम में सचिव अनुराधा अग्रवाल, सरिता रेनवाल, आरती पाठक, अनुराधा गुप्ता, मंजू शिवहरे, बंधना कोर, साधना, खुशबू, सुनीता दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
एक दूसरे से दूरी बनाकर बात करें

ग्वालियर. नागरिक सहकारी बैंक की ओर से एक सेमिनार हुआ। कार्यक्रम में बैंक के अध्यक्ष विनोद सूरी, संयुक्त पंजीयक संजय दलेला उपस्थित रहे। स्पीकर के रूप में डॉ. राजेश गुप्ता मौजूद रहे। उन्होंने पूरे स्टाफ को दवाओं के वितरण के साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुख्य बातें बताईं। डॉ. गुप्ता ने बताया कि यह संक्रमण एक से दूसरे व्यक्ति को डापलेट द्वारा फैल रहा है। इससे बचने के लिए एक व्यक्ति को दूसरे से एक मीटर की दूरी रखनी चाहिए। यह संक्रमण 2 से14 दिन के भीतर हो सकता है व यह उन लोगो में गंभीर रूप ले सकता है, जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, उनमें यह जल्दी अटैक करता है।

Hindi News / Gwalior / हाथ मिलाने के बजाए नमस्ते करें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.