एक दूसरे से दूरी बनाकर बात करें ग्वालियर. नागरिक सहकारी बैंक की ओर से एक सेमिनार हुआ। कार्यक्रम में बैंक के अध्यक्ष विनोद सूरी, संयुक्त पंजीयक संजय दलेला उपस्थित रहे। स्पीकर के रूप में डॉ. राजेश गुप्ता मौजूद रहे। उन्होंने पूरे स्टाफ को दवाओं के वितरण के साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुख्य बातें बताईं। डॉ. गुप्ता ने बताया कि यह संक्रमण एक से दूसरे व्यक्ति को डापलेट द्वारा फैल रहा है। इससे बचने के लिए एक व्यक्ति को दूसरे से एक मीटर की दूरी रखनी चाहिए। यह संक्रमण 2 से14 दिन के भीतर हो सकता है व यह उन लोगो में गंभीर रूप ले सकता है, जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, उनमें यह जल्दी अटैक करता है।