ग्वालियर/दतिया। सावन का महीना बस शुरू होने वाला है और सावन के महीने में बाबा भोलेनाथ की पूजा के लिए मध्य प्रदेश की शक्ति नगरी यानि की मां पीताम्बरा की नगरी दतिया में सवा पांच करोड़ शिवलिंगों का निर्माण होने जा रहा है। ये शिवलिंग एक स्टेडियम में बनाए जाएंगे, जहां सावन में शिवजी की पूजा का विशाल आयोजन किया जाएगा।
(प्रतीकात्मक फोटो)
पार्थिव शिवलिंग निर्माण के आयोजन की तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को तान्या पैलेस में जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया कि 29 जुलाई से 3 अगस्त तक स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में प्रसिद्ध ग्रहस्थ संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के सानिध्य में सवा पांच करोड़ शिवलिंग का निर्माण होगा।
उक्त आयोजन को लेकर विभिन्न समितियों के माध्यम से पृथक-पृथक जिम्मेदारियां सौंपी गई है। बैठक में संपूर्ण आयोजन समिति का अध्यक्ष घनश्याम कुशवाहा को बनाया गया है। तथा कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अजय जैन को सौंपी गई। कार्यक्रम में रासलीला का आयोजन होगा जिसमें प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। बैठक में जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि दतिया साम्प्रदायिक सद्भाव की नगरी है। सभी समुदाय घुल मिलकर एक दूसरे के त्योहार मनाते है।
नगर में सावन के महीने में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का पुनीत कार्य होगा। इसमें नगर के जन-जन की भागीदारी हो तथा विभिन्न समितियों के माध्यम से व्यवस्था संभाली जाए। जिसे जो जिम्मेदारी मिली वह उसे पूरा करे। बैठक में तय किया गया कि आगामी बैठकों के माध्यम से कार्यक्रम की विस्तृत रुपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में मप्र पाठ्य पुस्तक निगम उपाध्यक्ष अवधेश नायक, भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुंदेला, सत्तार बाबा, विपिन गोस्वामी ने भी अपने-अपने विचार व सुझाव रखे।
कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
बैठक के पश्चात् जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आयोजन स्थल स्टेडियम ग्राउण्ड पहुंचकर सवा पांच करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंच, पंडाल, यज्ञ शाला, संतो के ठहरने की व्यवस्था आदि देखी। इसके पश्चात् उन्होंने मंडी परिसर में पहुंचकर श्रद्धालुओं के आयोजित भण्डारे व प्रसादी ग्रहण स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Hindi News / Gwalior / यहां बनने जा रहे हैं सवा पांच करोड़ शिवलिंग, भोले बाबा का ऐसा मंदिर न सुना होगा न देखा होगा